Site icon www.4Pillar.news

Vivo S1 मोबाइल फोन भारत में हुआ लांच,जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में

Vivo S1 की शुरुआती कीमत 17990 रुपए है। इस कीमत पर 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा।

Vivo S1 की शुरुआती कीमत 17990 रुपए है। इस कीमत पर 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा।

Vivo S1 को भारत में लांच कर दिया गया है।इसकी खासियतों की बात करें तो हैंडसेट मीडियाटेक हिलियो पी 65 प्रोसेसर ,तीन रियर कैमरे, 16 मेगापिक्सल प्राथमिक सेंसर और 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।इस फोन को मार्च के महीने में चीन में लांच किया गया था।इसके बाद डिवाइस में कुछ बदलाव करके विश्व बाजार में लाया गया है।

वीवो S1 की शुरुआती कीमत 17990 रुपये है।वही 18990 रुपये में6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा।6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की किमी 19990 रुपए है।ये हैंडसेट स्काई लाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर में मिलेगा।वीवो एस1 वेरिएंट की बिक्री आज गुरुवार को शुरू होगी।बाकी दो वेरिएंट की बिक्री के बारे में जल्दी ही बता दिया जाएगा।

Vivo S1 को ‘एचडीएफसी’ बैंक के कार्ड इस्तेमाल करने पर 7.5 फ़ीसदी का कैश बैक मिलेगा। फोन की बिक्री बाजार में भी होगी।

अगर डिजाइन की बात करें तो वीवो एस1 में ‘वाटर ड्रॉप नॉच’ है। फोन के निचले हिस्से पर पतला बॉर्डर है। फोन में पिछले हिस्से पर 3 कैमरे हैं । इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। वीवो एस1 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ‘ओएस’ पर चलता है। फोन 6.38 इंच का फूल एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले है।कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई ,ब्लूटूथ 5,यूएसबी ओटीजी ,माइक्रो यूएसबी,और जीपीएस सिस्टम शामिल हैं। वीवो एस1 का डाइमेंशन159.53X75.23X8.13 मिलीमीटर है।इस फोन का वजन 179.5 ग्राम है।

Exit mobile version