Gambler: डेन बिल्जेरियन को सफेद टी-शर्ट और शॉर्ट्स में देखा गया। लेकिन उनकी घड़ी की चर्चा हर तरफ हो रही है। उन्होंने इतनी महंगी घड़ी पहनी हुई थी कि भारत उतने में एक नया घर और एक कार आ सकती है।
Gambler: भारत घूमने आए दुनिया के सबसे अमीर जुआरी की घड़ी की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
अमेरिकन पोकर प्लेयर और प्लेबॉय अरबपति डेन बिल्जेरियन अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहते हैं। डेन बिल्जेरियन हाल प्रोडक्ट्स को लांच करने के लिए भारत में आए थे। उन्होंने भारत में सबसे बड़े पोकर इवेंट ‘इंडिया पोकर चैंपियनशिप’ में हिस्सा लिया। डेन बिल्जेरियन को मुंबई की सड़कोंपर घूमता हुआ देखा गया।
डेन बिल्जेरियन की घड़ी की चर्चा
डेन बिल्जेरियन ने सफेद टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनी हुई थी। लेकिन उनकी घड़ी की चर्चा हर तरफ हो रही है । सोशल मीडिया पर उनकी घड़ीकी चर्चा हो रही है। डेन बिल्जेरियन ने जो घड़ी पहनी हुई थी उसका आम Richard Mille RM11-03 है। जिसकी कीमत 191500 डॉलर यानी 1.36 करोड़ रुपए है। आपको बता दें ,डेन बिल्जेरियन 150 मिलियन डॉलर के मालिक हैं।
घड़ी को एमसी लॉरेन के इंजीनियर्स और डिजाइनर्स ने तैयार किया
अब आप सोच रहे होंगे की इस घड़ी में ऐसा क्या खास है जो इसकी कीमत करोड़ों में है। इस घड़ी को एमसी लॉरेन के इंजीनियर्स और डिजाइनर्स ने तैयार किया है। इस घड़ी को पिछले साल जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में लांच किया गया था। कंपनी ने सिर्फ 500 घड़ियां बनाई थी। इस घड़ी में टाइटेनियम पुशर्स लगे हुए हैं। घड़ी में 5 टाइटेनियम क्राउन भी लगे हुए हैं।

