माधुरी दीक्षित ने कलंक फिल्म के ‘तबाह हो गए’ गाने पर दिखाई अदाएं, देखें वीडियो

कलंक फिल्म का गाना तबाह हो गए हुआ रिलीज। कलंक फिल्म के गाने में माधुरी दीक्षित ने अपनी अदाओं से सब को कायल कर दिया। बॉलीवुड में धक-धक गर्ल नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित पर कलंक फिल्म का गाना ‘तबाह हो गए’ फिल्माया गया है।

कलंक फिल्म इस गाने को आज रिलीज किया गया है। जिसमें माधुरी दीक्षित का जबरदस्त डांस देखने को मिलता है। माधुरी दीक्षित के मूव्स देवदास फिल्म में उन पर फिल्माए गए गाने ‘किसी ने हमपे हरा रंग डाला’ गाने मिलते-जुलते हैं।

तबाह हो गए गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। अब तक इस गाने को ज़ी म्यूजिक कंपनी यूट्यूब चैनल पर 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है।

इस गाने में माधुरी दीक्षित ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं। कलंक फिल्म के अब तक तीन गाने रिलीज हो चुके हैं। आज तबाह हो गए गाना रिलीज हुआ है। फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा वरुण धवन ,आलिया भट्ट,सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्त रॉय कपूर जैसे कलाकार हैं।

कलंक फिल्म आजादी से पहले की एक प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में माधुरी दीक्षित बहार बेगम,आलिया भट्ट रूप ,संजय दत्त बलराज चौधरी का किरदार निभा रहे है। फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी लगभग बीस साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं।

देखें वीडियो साभार ज़ी म्यूजिक कंपनी

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *