Video 13: बिग बॉस 13 के घर में एक बार फिर असीम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला आमने सामने नजर आने वाले हैं। असीम के हाथ में जूता और सिद्धार्थ को फिर झगड़ते हुए देखा जा सकेगा।
Video 13: वीडियो में असीम ने जूता उठाया हुआ है।
टास्क को लेकर इन दिनों बिग बॉस के घर में लगातार तनातनी चल रही है। बीते दिनों जहां शहनाज गिल ने नाराज़ होकर सिद्धार्थ शुक्ला पर हाथ उठाया था।
सिद्धार्थ शुक्ला आग बबूला हो रहे हैं
आज आने वाले एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज़ फिर आमने सामने नजर आने वाले हैं। Photos:बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के खास अंदाज ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
दरअसल बिग बॉस ने उन सभी घरवालों के नाम बताने के लिए कहा है ,जिन्होंने टास्क को रद्द करवाने में ज्यादा भूमिका निभाई है। जहां सभी घर वाले एक दूसरे के नाम लेने में लगे हुए थे वहीँ सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज़ फिर आमने सामने नजर आ रहे हैं। BiggBoss13: क्या शहनाज गिल को सिद्धार्थ से हुआ प्यार-बोली मैं तेरे बिना नहीं रह सकती
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो
जूता चाट ले
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि असीम रियाज़ अपने हाथ में जूता उठाते हैं और कहते हैं चाट ले इसे। असीम की इस बात पर सिद्धार्थ शुक्ला को गुस्सा आता है और वह आग बबूला हो जाता है। इसके बाद वह कहता है ,” मेरे जैसे बंदे के मुंह भी मत लगना। “