Bhavna: विराट कोहली को बचपन में ‘तू’ कहकर बात करने की आदत थी। वे अपनी बड़ी बहन भावना कोहली को भी तू कह कर पुकारा करते थे। एक दिन बहन भावना ने विराट कोहली को खूब कूटा। इस बात का खुलासा खुद किंग कोहली ने एक इंटरव्यू में किया।
Bhavna बहन ने विराट को क्यों पीटा
भारतीय टीम के धुंआधार बल्लेबाज विराट कोहली जितना क्रिकेट को पसंद करते हैं,उतना ही वह अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। कई बार देखा गया है कि विराट ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए क्रिकेट से आराम भी लिया है।
कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने बचपन की एक ऐसी यादगार घटना का जिक्र किया है, जो अक्सर हर भाई बहन के बीच होती है। किंग कोहली ने बताया कि उनकी बड़ी बहन भावना कोहली ढींगरा (Bhavna) ने उनको बचपन में बहुत कूटा था।
पूर्व कप्तान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बचपन में बहुत शरारती थे। उन्होंने कहा, ” बचपन में मुझे सभी को तू कहने की आदत थी। मैं अपनी बड़ी बहन को भी तू कह कर संबोधित किया करता था। मेरी यह आदत काफी बढ़ गई थी। जिसके चलते बहन ने मेरी खूब पिटाई की थी। ”
Bhavna ने की थी कोहली की पिटाई
विराट कोहली ने कहा,” तू कहने की आदत को लेकर मेरी बड़ी बहन ने मुझे बहुत मारा ,बहुत मारा, मेरी तू कह कर बात करने की आदत थी। पता नहीं दीदी को एक दिन इतना गुस्सा क्यों आया ? तब उन्होंने ने मुझे ऐसा पीटा, ऐसा मारा, उसके बाद मुंह से तू निकलना ही बंद हो गया। उसके बाद आप निकलता था। कैसे हो आप, आप क्या कर रहे हो। ”
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पति शोएब मलिक की इस बुरी आदत से करती है नफरत
विराट कोहली का मजेदार वीडियो वायरल
अपने बचपन की एक और याद को ताजा करते हुए विराट कोहली ने एक और मजेदार किस्सा सुनाया। कोहली ने बताया,” मैं न जब शादी वगैराह में जाता था तो देखता था कि बारात में लोग नोट उड़ाकर नाचते थे। शायद उन्हें मजा आता होगा। एक दिन घर पर कोई आया हुआ था। उसने मुझे कुछ सामान लाने के लिए 50 रुपए का नोट दिया।”
विराट ने वीडियो में आगे बताया,” 50 का नोट देखकर पता नहीं क्या कीड़ा काटा, मैं पचास का नोट देखकर काफी एक्साइटेड हो गया। मैंने नोट के छोटे-छोटे टुकड़े किए, घर की सीढ़ियों के नीचे जाके उड़ा दिए। मैं उसके नीचे डांस करके आ गया। जो सामान मुझे लाने के लिए बोला गया था, वो नहीं लाया। ” हालांकि, विराट कोहली का ये वीडियो पुराना है लेकिन आज भी वायरल हो रहा है।
प्रातिक्रिया दे