Who is Palki Sharma,resigned from Firstpost

Palki Sharma: फर्स्टपोस्ट से इस्तीफा देने वाली पालकी शर्मा कौन हैं ? यहां जानिए

Palki Sharma ने Firstpost के मैनेजिंग एडिटर पद से इस्तीफा दे दिया है। यहां पालकी शर्मा की शिक्षा, परिवार, नेट वर्थ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

Palki Sharma Upadhyay कौन हैं ?

पालकी शर्मा उपाध्याय एक प्रसिद्ध भारतीय पत्रकार ,न्यूज़ एंकर और मैनेजिंग एडिटर हैं। वे मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय मामलों की गहन रिपोर्टिंग और विश्लेषण के लिए जानी जाती हैं। उनका पूरा नाम पालकी शर्मा उपाध्याय है।

पालकी शर्मा ने Firstpost से दिया इस्तीफा

29 जनवरी 2026 को Firstpost के मैनेजिंग एडिटर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। कंपनी के Chief Content Officer Santosh Menon ने इसे भरे दिल के साथ बताया है। उन्होंने पालकी के उल्लेखनीय कार्यकाल की सराहना की है। वे फर्स्टपोट में लगभग 3 साल रहीं। फर्स्टपोस्ट में उन्होंने फ्लैगशिप शो Vantage लॉन्च किया, एंकर किया और प्लेटफॉर्म की एडिटोरियल दिशा को मजबूत किया।

पालकी शर्मा ने फर्स्टपोस्ट से इस्तीफा क्यों दिया ?

Palki Sharma,resigned from Firstpostफर्स्टपोस्ट से इस्तीफे का कारण उनकी खुद की नई वेंचर शुरू करना है। इससे पहले वे WION में थीं। 2023 में उन्होंने Firstpost ज्वाइन किया। जहां वे Gravitas शो की वजह से फेमस हुईं।

पालकी शर्मा की शिक्षा

पालकी शर्मा ने पत्रकारिता में शिक्षा प्राप्त की। वे राजस्थान के पिलानी से हैं। उनकी शिक्षा मुख्य रूप से पत्रकारिता से जुडी हुई है। वे प्रोफेशनल जर्नलिज्म बैकग्राउंड से हैं।

पालकी शर्मा का पति और परिवार

Who is Palki Sharma,resigned from Firstpostपालकी शर्मा के पति का नाम संकेत उपाध्याय है। संकेत पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। पालकी की बहन का नाम संचिता शर्मा है। उनके परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है। वे हिंदू धर्म को फॉलो करती हैं और पारिवारिक डिटेल्स को प्राइवेट रखती हैं।

Palki Sharma का करियर

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मीडिया हाउस से की थी। वे WION से काफी पॉपुलर हुईं। जहां Gravitas शो से Palki Sharma की मजबूत पहचान बनी। 2023 में WION से हाई-प्रोफाइल एग्जिट के बाद उन्होंने फर्स्टपोस्ट ज्वाइन किया। फर्स्टपोस्ट में वे Managing Editor बनीं और Vantage शो चलाया। वे ग्लोबल न्यूज, जियोपॉलिटिक्स और इंडिया-सेंट्रिक स्टोरीज पर फोकस करती हैं। 2016 में उन्होंने एक साइड वेंचर के रूप में डिजाइनर साड़ी ब्रांड Reyva भी लॉन्च किया था। अब वे अपनी नई मीडिया/डिजिटल वेंचर शुरू करने वाली हैं।

पालकी शर्मा की टोटल नेट वर्थ 

Palki Sharma Upadhyay को अनुमानित टोटल नेट वर्थ 4 मिलियन डॉलर यानि भारतीय मुद्रा में 34 करोड़ रुपए के करीब है। उनकी कमाई मुख्य रूप से एंकरिंग, एडिटोरियल रोल और पिछले वेंचर्स से आती है।

Palki Sharma की सोशल प्रोफाइल 

पालकी शर्मा का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट @palkisharmaupadhyay है। उनका एक्स अकाउंट @palkisu के नाम से है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वे न्यूज़ अपडेट्स और निजी विचार साझा करती रहती हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top