Who Killed Shastri ? द ताशकंद फाइल्स का ट्रेलर हुआ आउट

एक तरफ तो लोकसभा चुनाव 2019 का माहौल है दूसरी तरफ बॉलीवुड में भी राजनितिक फिल्मों का दौर चल रहा
है। आज, हु किल्ड शास्त्री ? द ताशकंद फाइल्स का ट्रेलर हुआ आउट।

पिछले वर्ष से ही राजनैतिक मुद्दों पर फ़िल्में कुछ ज्यादा ही बनना शुरू हुई हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
पर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म बन चुकी है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी फिल्म बन रही है।

अब भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर भी फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है।
फिल्म का नाम है ‘हु किल्ड शास्त्री ? द ताशकंद फाइल्स।

आज मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। ट्रेलर 2 मिनट 43 सेकंड का है।
ट्रेलर में लाल बहादुर शास्त्री की मौत कैसे हुई है इसी पर दिखाया गया है। संवाद असरदार नजर आ रहे हैं।

आज तक लाल बहादुर शास्त्री की मौत भारत के लोगों के लिए एक रहस्य बना हुआ है। अभी तक उनकी
मौत के बारे में स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है। हो सकता है फिल्म इस पहेली से पर्दा उठाए या उनकी
मौत के रहस्य के करीब ले जाए। देखने वाली बात होगी।

फिल्म में नसीरुद्दीन शाह पीकेआर नटराजन की भूमिका में हैं। मंदिरा बेदी ,इंदिरा जोसेफ रॉय,मिथुन चकवर्ती
श्याम सूंदर त्रिपाठी और पंकज त्रिपाठी गंगाराम झा की भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने निर्देशन दिया है। फिल्म द ताशकंद फाइल्स 12 अप्रैल 2019 को रिलीज़ होगी।
आपको बता दें ,लाल बहादुर शास्त्री की मौत 10 जनवरी 1966 को ताशकंद में हुई थी।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *