इस साल COVID 19 महामारी दुनिया के लिए ज्यादा घातक साबित होगी: WHO

इस साल COVID 19 महामारी दुनिया के लिए ज्यादा घातक साबित होगी: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेडरोस अदानोम घेबरेसस ने कहा कि COVID महामारी पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा घातक साबित होती हुई नजर आ रही है ।

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के महानिदेश टेडरोस अदानोम घेबरेसस ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले कोरोना महामारी इस साल ज्यादा जानलेवा साबित होती नजर आ रही है । WHO के महानिदेशक ने कहा कि हम कोरोना वायरस महामारी को पिछले साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा घातक साबित होता हुआ देख रहे हैं । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि कोविड महामारी के कारण अब तक दुनिया भर 33 लाख 46 हजार मौतें हो चुकी हैं ।

डॉ टेडरोस अदानोम घेबरेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि महामारी के कारण मौतों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है । इसी बीच कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जापान ने विश्व ओलंपिक के आयोजन से दस हफ्ते पहले ही तीन इलाकों में इमरजेंसी घोषित कर दी है ।

ओलंपिक आयोजन को रद्द करने की मांग को लेकर 3 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर कैंपेन चलाया है । टोक्यो के आसपास के इलाकों में मई माह के अंत तक आपातकालीन आदेश था । अब हिरोशिमा ओकाया और उत्तरी होक्काइदो में भी आपातकालीन घोषित किया जा चूका है । इस इलाके में ओलंपिक मैराथन क आयोजन किया जाना था।

बता दें , कोरोना की चौथी लहर को लेकर जापान का स्वास्थ्य सिस्टम काफी दबाव में है । जापान की जनता वहां इस साल ओलंपिक के आयोजन का विरोध कर रही है । टोक्यो के गवर्नर पद के उमीदवार रहे चुके केंजी सुनोमिया ने कहा कि हमें जिंदगियां बचाने को प्राथमिकता देनी चाहिए न कि ओलंपिक के आयोजन को ।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है। www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे। इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *