4pillar.news

बैंक खाते में क्यों नहीं आ रही एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी ? ऐसे करें चेक

सितम्बर 22, 2021 | by

Why LPG cylinder subsidy is not coming in bank account? check like this

एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी मिलने की बहुत सारी शिकायतें आ रही हैं। यह आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने गैस सब्सिडी बंद कर दी है। पहले बैंक अकाउंट में एलपीजी गैस की सब्सिडी आया करती थी। लेकिन अब पिछले कई महीनों से सब्सिडी नहीं आ रही है।

सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में अंतर होता है। उसे सब्सिडी के रूप में उपभोक्ताओं के खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाता है। अब नॉन सब्सिडी और सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। इसलिए अब सब्सिडी बंद है। अब तक सब्सिडी की रकम सीधे लाभार्थी के खाते में आती रही है। लेकिन आपके खाते में पैसे नहीं आ रहे तो एलपीजी गैस प्रदाता कंपनियों की वेबसाइट पर आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। या फिर टोल फ्री नंबर 1800 233 555 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा बैंक अकाउंट में कोई लेन-देन ना होने के कारण उसे डीएक्टिवेट भी कर दिया जाता है। जिस कारण आपके खाते में गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं आती है।

गैस सब्सिडी चेक करने के 2 तरीके हैं। पहला भारत गैस, इंडेन या एचपी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा एलपीजी आईडी के जरिए है। यह आईडी आपके गैस पासबुक में लिखी होती है। आप http://mylpg.in पर जाकर अपनी सब्सिडी चेक कर सकते हैं। वहां आपको 17 अंकों का एलपीजी आईडी भरना होगा।

एलपीजी सब्सिडी कैसे चेक करें

अपनी एलपीजी प्रोवाइडर कंपनी कोचुने और ज्वाइन डीबीटी पर क्लिक करें। यदि आपके पास आधार कार्ड की संख्या नहीं है तो आप डीबीटीएल विकल्प में जाकर अन्य आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं।

अब अपनी पसंदीदा एलपीजी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। एक कंप्लेंट बॉक्स खुलेगा। सब्सिडी स्थिति दर्ज करें। सब्सिडी पर क्लिक करने के लिए आगे बढ़े। इसके बाद ‘सब्सिडी नहीं मिली’ आइकॉन पर जाएं। जिसके बाद आपको दो तरह के डायलॉग बॉक्स खुले मिलेंगे।  यानी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एलपीजी आईडी।

दाई तरफ दिए गए स्थान में 17 अंकों की एलपीजी आईडी दर्ज करें। अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़े।  आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। अगले कुछ पेज पर जाने के बाद अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें और एक पासवर्ड बनाएं। आपकी ईमेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक भेजा जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करें दी गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा। फिर http://mylpg.in खाते में लॉगिन करें और विंडो में एलपीजी खाते से जुड़े आधार कार्ड के साथ अपने बैंक का विवरण भरें। सत्यापन के बाद अपना अनुरोध सबमिट करें। अब आपको सिलेंडर बुक हिस्ट्री, सब्सिडी ट्रांसफ पर टैप करना होगा।

RELATED POSTS

View all

view all