4pillar.news

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होने पर पत्नी हसीन जहां ने जताई ख़ुशी

सितम्बर 3, 2019 | by

Wife Hasin Jahan expressed happiness over the issue of arrest warrant against cricketer Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पत्नी हसीन जहां ने न्याय प्रणाली का धन्यवाद किया। हसीन जहां ने पिछले साल पति शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल दायर घरेलू हिंसा मामले में अपने पति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद न्यायिक प्रणाली का धन्यवाद किया। कोलकाता की अलीपोर अदालत ने मोहम्मद शमी को 15 दिन के अंदर पेश होने के लिए कहा। अदालत का आदेश आने के बाद पत्नी हसीन जहां काफी खुश है। शमी फ़िलहाल टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। वे 4 सितंबर को स्वदेश लौटेंगे।


न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हसीन जहां ने कहा ,” मैं न्यायिक प्रणाली की आभारी हूं। मैं एक साल से भी ज्यादा समय न्याय के लिए लड़ रही हूं। आप सभी को पता है कि शमी को लगता है कि वो बड़ा क्रिकेटर है तो बड़ा शक्तिशाली व्यक्ति होगा। ” हसीन जहां ने आगे कहा ,” अगर ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नहीं होती तो हम यहां भी नहीं रह सकते थे। मैं यहां सुरक्षित नहीं रह पाती। ”

शमी की पत्नी हसीन जहां ने कहा ,” अमरोहा पुलिस मुझे और मेरी बेटी को तंग करने की कोशिश कर रही थी। भगवान की कृपा है वो सफल नहीं हो पाए।

RELATED POSTS

View all

view all