4pillar.news

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटी, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

जुलाई 4, 2024 | by

World champion team India return home with the trophy

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम तूफान के कारण बारबाडोस में तीन दिन तक फंसी रही, आज वतन वापस लौट गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीतकर आज गुरुवार सुबह बारबाडोस से दिल्ली लौट चुकी है। वतन वापसी पर टीम इंडिया का दिल्ली इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ। फैंस सुबह दो बजे से ही एयरपोर्ट पर टीम के स्वागत के लिए जमा हो गए थे। टीम इंडिया एयरपोर्ट से सीधा आईटीसी मौर्या होटल पहुंची। होटल में टीम के लिए खास तैयारियां थी।

आईटीसी मौर्या होटल शेफ विनीत पाहूजा ने बताया कि टीम के स्वागत के लिए खास केक बनाया गया है। यह केक भारतीय टीम की जर्सी के रंग में है। इसको टी20 विश्व कप की ट्रॉफी की तरह डिजाइन किया गया है। यह चॉकलेट से बना हुआ केक है।

शेफ ने बताया कि टीम इंडिया लंबे समय से भारत से बाहर रही और ट्रॉफी जीतकर आई। इसलिए सभी खिलाडियों को खास नाश्ता परोसा जाएगा। नाश्ता खिलाडियों की पसंद का है। नाश्ते में छोले भटूरे सहित कई अन्य व्यंजन हैं।

होटल में नाश्ता और कुछ देर आराम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। इसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी। मुंबई में टीम इंडिया रोड शो करेगी। मुंबई के नरीमन पॉइंट से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक टीम खुली बस में रोड शो करेगी। टीम एक किलोमीटर तक विक्ट्री परेड करेगी। रोड शो के बाद टीम इंडिया को बीसीसीआई की तरफ से 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी।

बता दें, टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के इतिहास में दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 में पाकिस्तान हो हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था। भारतीय टीम अभी तक चार वर्ल्ड कप जीत चुकी है। भारत ने 1983 और 2011 में विश्व कप जीता था।

RELATED POSTS

View all

view all