Digital Arrest क्या होता है, क्यों वीडियो कॉल नहीं काट पाते हैं पीड़ित, जानें बचने के तरीके

Digital Arrest एक तरह का साइबर अपराध है। जहां घोटालेबाज पीड़ितों को डराने और धोखा देने के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारीयों या फिर पुलिस के रूप में पेश आते हैं। वे पीड़ितों को मानसिक रूप से डराकर रकम चुकाने के लिए मजबूर करते हैं। भारत में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

Digital Arrest क्या होता है ?

डिजिटल अरेस्ट एक तरह का नया साइबर अपराध है। जहां स्कैमर्स अपने जाल में फंसे पीड़ितों को डराने और धोखा देने के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारीयों, जैसे सीबीआई, ED, क्राइम ब्रांच, CID या फिर पुलिस के रुप में पेश आते हैं। पीड़ितों को रकम चुकाने के लिए मजबूर करने के लिए वे अक्सर जेल की सजा या फिर गिरफ्तार करने जैसी क़ानूनी धमकियां देते हैं।

ठग पीड़ित को रकम चुकाने के लिए मजबूर कर देते हैं। पीड़ित कानून की कार्रवाई होने से डरकर ठगों को मुंह मांगी फिरौती देते हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक पूर्व बैंक कर्मी के साथ डिजिटल फ्रॉड हुआ है।

मेरठ में हुआ digital arrest फ्रॉड

मेरठ के रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को ठगों ने चार दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। ठगों ने पूर्व बैंक कर्मचारी से 1 करोड़ 73 लाख रुपए की ठगी करने के बाद रिलीज किया।

डिजिटल अरेस्ट के दौरान घोटालेबाज किसी व्यक्ति को अपना शिकार बनाने के लिए वीडियो कॉल करते हैं। वे पीड़ित को डराकर या लालच देकर घंटों तक या फिर कई दिनों तक कैमरे के सामने बैठे रहने के लिए मजबूर कर देते हैं। इस दौरान ठग, अपने शिकार व्यक्ति की निजी जानकारियां निकालकर उसके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं।

Digital Arrest पीड़ित क्यों वीडियो कॉल नहीं काट पाता है ?

ऐसे में कई सवाल सामने आते हैं। जब कोई व्यक्ति डिजिटल अरेस्ट हो जाता है तो वह वीडियो कॉल क्यों कट नहीं कर पाता ? व्यक्ति कई दिनों तक कैसे डिजिटल अरेस्ट रह सकता है ? इस तरह के और भी कई सवाल हैं, जिनका जवाब खासतौर से साइबर सिक्योरिटी एजेंसियों को पता होना चाहिए।

दरअसल, डिजिटल अरेस्ट हुआ व्यक्ति मानसिक रूप से ठंगों द्वारा हैक कर लिया जाता है। फ्रॉड करने वाले पीड़ित को कहते हैं कि हम इनकम टैक्स विभाग, ED,CBI या फिर अन्य किसी एजेंसी का हवाला देते हुए डरा देते हैं।

ये भी पढ़ें, साइबर अपराध के वो बड़े मामले जो रहे साल 2019 की सुर्ख़ियों में

वीडियो कॉल के दौरान पीड़ित व्यक्ति को ऐसा दिखाया जाता है कि उसके सामने वाला फलां विभाग से है। फिर ठग पीड़ित को ये धमकी देते है कि अगर कॉल कट किया तो यह कानून का उल्लंघन माना जाएगा और उसके बाद आप गिरफ्तार कर लिए जाओगे।

पीड़ित को वीडियो कॉल में ऐसे दिखाया जाता है कि वो किसी सरकारी एजेंसी या पुलिस स्टेशन के साथ वीडियो कॉल पर है। ऐसे में व्यक्ति यही सोचता है कि अगर वह कैमरे के सामने रहने से गिरफ्तारी से बच सकता है तो यही बेहतर होगा।

इसके अलावा कुछ लोग पुलिस के डर के कारण भी कैमरे के सामने से नहीं हटते हैं। भारत में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। कई बड़े शहरों के पढ़े-लिखे लोग भी डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो चुके हैं।

Digital Arrest घोटाला कैसे काम करता है ?

  • स्कैमर्स आमतौर पर फोन कॉल, टेक्स्ट मैसेज, ईमेल या व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क करते हैं।
  • धमकियां : घोटालेबाज दावा करते हैं कि पीड़ित अवैध गतिविधियों में शामिल है, जैसे मनी लॉन्डरिंग, मादक पदार्थों की तस्करी या फिर इसी तरह के किसी अन्य गैर क़ानूनी काम में संलिप्त है।
  • जानकारी के बाद धमकी देना : घोटालेबाज तात्कालिकता और भय की भावना पैदा करने के लिए गिरफ्तारी, जेल की सजा या क़ानूनी कार्रवाइयां करने की धमकियां देते हैं।
  • भुगतान की मांग: वे पीड़ित को क़ानूनी कार्रवाई से बचने के लिए तत्काल भुगतान की मांग करते हैं।
  • दबाव बनाना: पीड़ित पर जल्दी से पैसा ट्रांसफर करने का दबाव बनाया जाता है। ऐसे मामलों में अक्सर पैसा वायर ट्रांसफर या क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता है।
Digital Arrest को पहचानें

ऐसे मामलों में यह ध्यान रखना सबसे महत्वपूर्ण है कि “डिजिटल गिरतारी” जैसी कोई चीज नहीं होती है। कानून प्रवर्तन एजेंसियां किसी फोन कॉल,व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए किसी से संपर्क नहीं करती हैं। यदि आपको क़ानूनी प्रवर्तन एजेंसी होने का दावा करते हुए पैसे या रिश्वत की मांग की जाती है तो यह एक तरह का डिजिटल घोटाला है। इससे बचें और क़ानूनी सहायता लें।

Digital Arrest होने से कैसे बचें ?
  • घोटालेबाजों से कॉल के जरिए न जुड़ें :यदि आपको कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज प्राप्त होता है तो उसको अनदेखा कर दें। ऑनलाइन या नजदीकी साइबर सेल में ऐसे मामलों की रिपोर्ट करें।
  • जानकारी सत्यापित करें : यदि आपको किसी कॉल या संदेश की वैधता के बारे में संदेह है तो संबंधित एजेंसी से संपर्क करें। आमतौर पर भारत में ऐसे मामलों में ज्यादातर लोग चुप्पी साध लेते हैं और किसी दूसरे या फिर खुद को मुसीबत में डालने के लिए घोटालेबाजों को प्रोहत्साहति करते हैं।
  • घोटालों की रिपोर्ट करें : अगर आपको लगता है कि आप किसी घोटाले का शिकार हुए हैं, तो अपनी स्थानीय प्रवर्तन एजेंसी या पुलिस स्टेशन में ऐसे मामले की रिपोर्ट करें।

डिजिटल अरेस्ट या फ्रॉड की रिपोर्ट करने के लिए यहां क्लिक करें

डिजिटल गिरफ्तारी के बारे में जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। ऐसे में आप खुद को साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी बचा सकते हैं। 1930 पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1668 posts and counting. See all posts by pillar

2 thoughts on “Digital Arrest क्या होता है, क्यों वीडियो कॉल नहीं काट पाते हैं पीड़ित, जानें बचने के तरीके

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *