Site icon 4PILLAR.NEWS

विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे

World Smallest Woman Jyoti: विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे

World Smallest Woman Jyoti: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरूआत आज से पांच साल पहले साल 2015 में हुई थी।

World Smallest Woman Jyoti

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था।

विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने किया योगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सहित अन्य जानी-मानी हस्तियां आज योग दिवस के अवसर पर योग से संबंधित वीडियो और तस्वीरें शेयर करते है। साथ ही संदेश भी देते हैं कि कैसे योग द्वारा हमारे शरीर को स्वस्थ और निरोग रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया योगा वीडियो

आज देश-विदेश में योग दिवस मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर योग दिवस ट्रेंड कर रहा है। देश के छोटे-बड़े शहरों से योग की तस्वीरें फेसबुक,ट्विटर और इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही हैं।

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे 

इसी बीच नागपुर के ‘स्कूप कैंपस’ ट्विटर एकाउंट ने विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ( Jyoti Amge )की योग करते हुए तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में ज्योति योग करती हुई दिखाई दे रही है। ज्योति के नाम विश्व की कद में सबसे छोटी महिला होने का रिकॉर्ड है। उनकी हाइट 26 इंच है।

Exit mobile version