Wrestlers Sit: बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का धरना खत्म

Wrestlers Sit: बजरंग पुनिया , विनेश फोगट , रवि दहिया और साक्षी मालिक सहित देश कई पहलवानों ने डब्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए।

Wrestlers Sit: बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का धरना खत्म

पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर दो दिन तक बीजेपी एमपी और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बी.बी. शरण के खिलाफ धरना दिया। पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

धरना खत्म

केंद्र सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर से आश्वासन मिलने के बाद दो दिन से धरने पर बैठे भारतीय पहलवानों ने धरना खत्म करने का एलान कर दिया है। पहलवान पिछले दो दिन से दिल्ली के जंतर मंतर में धरने पर बैठे थे। भारतीय पहलवानों का आरोप है कि कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष बृजभूषण शरण महिला रेसलर का यौन उत्पीड़न करता है।

बृजभूषण को पद से अलग किया गया

पहलवानों ने केंद्र सरकार की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार देर रात धरना समाप्त कर दिया है। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण को जांच पूरी होने तक पद से अलग कर दिया गया है। पहलवानों के आरोपों जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। शुक्रवार देर  रात तक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों के साथ बैठक की। इस दौरान बृजभूषण शरण को पद से अलग करने का फैसला लिया गया।

देर रात पहलवानों के साथ प्रेस

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार देर रात पहलवानों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। खेल मंत्री ने कहा कि जांच पूरी होने तक एक कमेटी दैनिक कार्यकलाप देखेगी। तब तक डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बी.बी. शरण को दैनिक कार्यकलाप से अलग रहेगा।

बजरंग पुनिया ने कहा कि सभी खिलाडियों को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से जांच का आश्वासन मिला है। सरकार से आश्वासन मिलने के बाद हम आंदोलन खत्म कर रहे हैं। हमें न्याय मिलने का पूरा विश्वास है।

आईओए समिति

बता दें, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर पहलवानो द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

जिसमें बॉक्सर एमसी मैरीकॉम , योगेश्वर दत्त जैसे खिलाडी शामिल होंगे। इन सबके अलावा भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और मशहूर तीरंदाज डोला बनर्जी भी जांच कमेटी का हिस्सा होंगे। यह फैसला आईओए कार्यकारी परिषद की आपातकालीन बैठक में लिया गया। इस बैठक में आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा और संयुक्त सचिव कल्याण चौबे के अलावा योगेश्वर और अभिनव बिंद्रा ने भाग लिया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,” पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए एक निगरानी समिति बनाने का फैसला लिया गया है। समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा आज शनिवार को की जाएगी। यह समिति WFI और इसके अध्यक्ष के खिलाफ वित्तीय और यौन उत्पीड़न के आरोपों की गंभीरता से जांच करेगी। “

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2025 Suspended: BCCI ने जारी किया स्टेटमेंट Amitabh Bachchan ने विक्की कौशल और कटरीना को दी शादी की बधाई Naxal Attack: जानिए कौन है छत्तीसगढ़ नक्सल हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा Bajrang Punia बने विश्व के नंबर वन पहलवान India Pakistan Tension: PSL छोड़ स्वदेश लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी Rohit sharma Retirement: रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात 1O Runs: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया