Yami Wedding: यामी गौतम और आदित्य धर की शादी को पुरे हुए 3 साल

यामी गौतम और आदित्य धर की शादी को पुरे हुए 3 साल, कपल ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर यूं लुटाया एक-दूजे पर प्यार 

Yami Wedding:यामी गौतम और आदित्य धर आज अपनी शादी की तीसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे है। इस खास मौके पर कपल ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए एक-दूजे पर प्यार लुटाया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 4 जून 2021 को फिल्ममेकर आदित्य धर के साथ शादी की थी। बता दे कि दोनों ने अपने होमटाउन हिमाचल में बेहद सादगी के साथ सात फेरे लिए थे। इस शादी में उनके फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। वहीं आज यामी और आदित्य की शादी को 3 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर दोनों के सोशल मीडिया पर प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए एक दूसरे को बधाई दी है।

Yami ने Wedding एनिवर्सरी पर शेयर किया ये पोस्ट

दरअसल हाल ही में यामी  गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्हें अपने पति आदित्य के साथ देखा जा सकता है। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “सबसे खुशहाल 3 और अब सचमुच। हमें सालगिरह मुबारक हो।”

View this post on Instagram

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

आदित्य धर ने यूं लुटाया यामी पर प्यार

आदित्य धर ने भी वेडिंग एनिवर्सरी पर यामी  संग कंई खूबसूरत तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा, ‘डियर यामी, आप मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला थी, हैं और हमेशा रहेंगी। हैप्पी एनिवर्सरी माई लव।”

View this post on Instagram

A post shared by Aditya Dhar (@adityadharfilms)

वहीं अपने पति के इस प्यार भरे पोस्ट पर यामी भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाई। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “लकी गर्ल, आई लव यू।”

घर आया नन्हा मेहमान

बता दे कि यामी गौतम और आदित्य धर पिछले महीने ही एक बेटे के के पेरेंट्स बने है। यामी ने 10 मई 2024 को एक बेटे को जन्म दिया था। कपल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए ये खुशखबरी फैंस संग साझा की थी। इस कपल ने अपने बेबी बॉय का नाम वेदविद रखा है।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *