4pillar.news

Holi के अवसर पर अपने खाने में शामिल करें ये चीजें,बहुत फायदेमंद हैं ये टिप्स

मार्च 28, 2021 | by pillar

Happy Holi: Include these things in your food on the occasion of Holi, these tips are very beneficial

Holi का त्यौहार आते ही चारो तरफ ख़ुशी का माहौल छा जाता है । ऐसे में लोग अपने खाने पीने का ख्याल नहीं रखते हैं।जिससे उनकी इम्युनिटी कम हो जाती और वे त्यौहार का पूरा आनंद नहीं ले पाते हैं।

Holi पार्टी में शामिल करें ये चीजें

  1. फ्रूट्स :जहा तक हो सके तला हुआ भोजन खाने से बचे और अपने होली पार्टी पर मौसमी फलों का सेवन करे । इससे  आपकी सेहत अच्छी रहते है और आपका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है ।
  2. गुजिया : होली पर गुजिया तो हर घर में बनाई जाती है और इसको बहुत पसंद भी किया जाता है । इसलिए जहां तक हो सके गुजिया घर पर ही बनाएं और मार्किट से खरीदने से बचे ।
  3. ठंडाई :होली पर आप ठंडाई का सेवन करे ।इससे आप के शरीर में नमी बनी रहती है। यह आप के शरीर को गर्मी से बचाती है । अगर इसे ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाया जाये तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए और भी फायदेमंद होती है ।

Holi के दिन पियें ये चीजें

  1. निम्बू पानी : Holi पर खेलने की धुन में लोग पानी पीना तो जैसे भूल ही जाते है । ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकरक हो सकता है । इससे आप के शरीर में पानी की कमी हो सकती है । इसलिए आप खूब पानी पिएं  और हो सके तो उसमे निम्बू भी मिक्स कर लें ।
  2. घर का खाना खाएं : त्यौहार पर जहां तक हो सके बाहर का खाना खाने से बचें । घर पर बने खाने का ही सेवन करे और हाथ साफ करके आराम से खाएं ।
  3. गुड़ से बनी मिठाई का सेवन करें  :गुड़ से शरीर को एनर्जी मिलती है। इसलिए गुड़ से बनी खीर और मिठाई का सेवन करें। जिससे आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी ।

ये भी पढ़ें, Holi Dance Video : दिल्ली मेट्रो में अश्लील होली डांस करने वाली लड़कियों का एक और वीडियो वायरल, नोएडा पुलिस ने ठोका मोटा जुर्माना फिर भी हरकतों से नहीं आईं बाज

RELATED POSTS

View all

view all