भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम चैटिंग के दौरान जातिगत टिपण्णी की थी। जिसके बाद यह मामला काफी तूल पकड़ गया था। इस केस में युवराज सिंह के खिलाफ हांसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसकी सुनवाई अब पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट कर रहा है। 

भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम चैटिंग के दौरान जातिगत टिपण्णी की थी। जिसके बाद यह मामला काफी तूल पकड़ गया था। इस केस में युवराज सिंह के खिलाफ हांसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसकी सुनवाई अब पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट कर रहा है।

युवराज सिंह ने अपने साथी क्रिकेट खिलाडी युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैटिंग के दौरान जातिगत टिपण्णी की थी। उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। हरियाणा के हांसी के सामाजिक कार्यकर्ता रजत कल्सन ने युवराज के खिलाफ हांसी थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसको ख़ारिज करवाने के लिए युवी ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब हाई कोर्ट ने युवराज को झटका दिया है। हालांकि कुछ मामलों में उनको राहत भी मिली है।

जातिगत टिपण्णी मामले में युवराज के खिलाफ शिकायत करने वाले रजत कल्सन के वकील अर्जुन श्योरण ने कहा कि युवराज के खिलाफ केस तो चलेगा लेकिन इसमें धारा 153 ए को हटा दिया गया है। कोर्ट ने युवराज की यह दलील ख़ारिज कर दी है कि भंगी शब्द का मतलब भांग पीने वाला होता है। अब इस मामले में पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ हिसार की विशेष अदालत में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा चलेगा। उन्हें हर पेशी पर अदालत में हाजिर होना होगा।

इससे पहले, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने युवराज सिंह को उनके खिलाफ दर्ज मामले में अग्रिम जमानत दे रखी है। वह हांसी पुलिस की जांच में शामिल हो चुके हैं। हांसी पुलिस इस मामले में युवी को गिरफ्तार कर जमानत दे चुकी है। अब हांसी पुलिस युवराज सिंह के खिलाफ हिसार के विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2025 Suspended: BCCI ने जारी किया स्टेटमेंट Amitabh Bachchan ने विक्की कौशल और कटरीना को दी शादी की बधाई Naxal Attack: जानिए कौन है छत्तीसगढ़ नक्सल हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा Bajrang Punia बने विश्व के नंबर वन पहलवान India Pakistan Tension: PSL छोड़ स्वदेश लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी Rohit sharma Retirement: रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात 1O Runs: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया