4pillar.news

अपने शरीर पर Rashmika Mandana का चेहरा देखकर Zara Patel ने दी प्रतिक्रिया, लड़कियों के भविष्य पर जताई चिंता

नवम्बर 7, 2023 | by pillar

Zara Patel reacts after seeing Rashmika Mandanna’s face on her body

Rashmika Mandana के डीपफेक वीडियो में नजर आ रही लड़की Zara Patel ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। जारा ने कहा कि इस घटना के बाद वह लड़कियों के भविष्य को लेकर बहुत चिंतित है।

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) के डीपफेक वीडियो पर उस लड़की जारा पटेल (Zara Patel)का ब्यान सामने आया है जिसकी वीडियो क्लिप में थी। जारा पटेल ने वीडियो पर हैरानी जताते हुए कहा कि इसका उनसे कोई लेना देना नहीं है। जारा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज पर भरोसा न करें। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बॉडी जारा पटेल की है और चेहरा अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का है।

 Zara Patel ने Rashmika Mandana के वीडियो पर किया रिएक्ट

रश्मिका मंदाना के फेक वीडियो पर बवाल मचा हुआ है। जिसके शरीर पर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगाया गया था। अब उस लड़की ने अपना ब्यान दिया है। जारा पटेल ने अपनी इंस्टा स्टोरी कर लिखा ,” मुझे पता चला है कि किसी ने मेरे शरीर पर मशहूर अभिनेत्री का चेहरा इस्तेमाल करके डीपफेक वीडियो बनाया है। मेरा इस डीपफेक वीडियो से कोई लेना देना नहीं है। जो हुआ उससे मैं बुरी तरह परेशान हूं। मैं लड़कियों के भविष्य को लेकर चिंतित हूं। जो अब खुद को सोशल मीडिया पर लाने से डरेंगी। आप इंटरनेट पर जो भी कुछ देखें, कृपया एक बार फैक्टचेक जरूर कर लें। इंटरनेट पर जो भी दिख रहा है, वो सच नहीं है। ”

कौन है जारा पटेल ?

जारा पटेल की इंस्टाग्राम आईडी के अनुसार, वह फुल टाइम इंजीनियर है। वह मेंटल हेल्थ की वकालत करने वाली लड़की है। भारतीय मूल की जारा ब्रिटेन में रहती है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई ऐसे वीडियो अपलोड किए गए हैं , जिनमें वह बोल्ड ऑउटफिट में नजर आ रही है। जारा पटेल ने 9 अक्टूबर को एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह ब्लैक ऑउटफिट में नजर आ रही है। इसी वीडियो पर डीपफेक ऐप के जरिए रश्मिका मंदाना का चेहरा लगाया गया था। जो बाद में काफी वायरल हुआ।

RELATED POSTS

View all

view all