सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे। जिस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान ने कई सवाल पूछे है।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था। मुंबई पुलिस की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने आत्महत्या की थी। हालांकि फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियों ने सुशांत सिंह की आत्महत्या को हत्या बताया है। मामले की जांच चल रही है और पुलिस काफी लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद आज बुधवार के दिन बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई सवाल साझा किए। अभिनेत्री ने लंबी पोस्ट लिखते हुए कहा ,’ इस समय मेरे दिमाग में बहुत सारे ‘क्यों’ हैं। ”
ज़रीन खान के सवाल
- दुनिया को अपनी काबिलियत समझने के लिए इंसान को क्यों मरना पड़ता है ?
- एक इंसान की तारीफ उस समय क्यों नहीं की जाती ,जब वह जिंदा होता है ? जोकि उसके मरने के बाद की जाती है।
- जीवित व्यक्ति के बारे में लोगों के कोई विचार नहीं होते। लेकिन जब व्यक्ति मर जाता है तो उनके पास इतनी सारी बातें और विचार कहां से आते हैं ?
- क्यों एक जीनियस / मानसिक रूप से बीमार / अस्थिर होने के रूप में पहचाने जाने वाले उच्च IQ वाले हैं ?
- सोशल मीडिया आपकी खुशी और आपके दुःख की पहचान के लिए मान्यता क्यों बन गया है ?
- क्यों दुनिया इतनी क्रूर हो गई है कि एक व्यक्ति की मौत पर पैसा बनाने और टीआरपी बटोरने का व्यवसाय बन गया है ?
ज़रीन खान ने आगे लिखा ,” क्यों, क्यों, क्यों … बस क्यों ? “