Who Killed Sushant Singh Rajput ?: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को उनके बांद्रा स्थित आवास रहस्यमयी परिस्थितयों में मृत पाए गए थे। अब तक अभिनेता निधन के लगभग 4 बाद भी उनकी मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठा है। हालांकि, जाँच एजेंसियां इस मामले पर जांच कर रही हैं।
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म और निधन
21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून 2020 निधन हो गया था। सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में मृत पाए गए थे। 34 साल की उम्र में अभिनेता की मौत एक पहेली बनी हुई है। इस मामले पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई जांच कर रही है। अब बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक लेख छापा है।
बता दें, अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना एक अभिनेत्री होने के अलावा लेखक भी हैं। उनके कॉलम अख़बारों में छपते रहते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत को किसने मारा ?
ट्विंकल खन्ना के टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपे लेख में सुशांत सिंह राजपूत की मौत की अफवाहों को लेकर कुछ जानकारियां छापी गई हैं। ट्विंकल खन्ना ने अपने लेख में बताया कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में अफवाहें फ़ैल रही हैं। ट्विंकल ने बताया कि व्हाट्सएप और यूट्यूब के जरिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं। एक कैब ड्राइवर से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए लिखा कि ड्राइवर ने यूट्यूब और वाह्ट्सएप को अपनी जानकारी सोर्स बताते हुए बॉलीवुड के तीनों खान ( शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ) को सुशांत सिंह राजपूत का हत्यारा बताया।
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने चेन्नई में एक कैब ड्राइवर से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए लिखा कि ड्राइवर ने उन्हें बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे तीनों खान्स का हाथ है। इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने कैब ड्राइवर से पूछा ,” भाई साब, आपको ये जानकारी कहाँ से मिली ? अभिनेत्री के इस सवाल पर ड्राइवर ने खुद को बैकफुट पर पाते हुए कहा ,” आप ठीक कह रही हैं। तीनों का नहीं बल्कि एक खान का हाथ है।
क्या दाऊद इब्राहिम के लिए डांस करती थीं ट्विंकल खन्ना ?
इसके अलावा ट्विंकल खन्ना ने खुद के बारे में उडी अफवाहों के बारे में भी कॉलम में लिखा। अभिनेत्री और लेखक ट्विंकल खन्ना ने अपने कॉलम में लिखा, ” एक बार अफवाहें उड़ाई गई थी कि ट्विंकल खन्ना दाऊद इब्राहिम के लिए डांस करती है। मैंने ये खबर टीवी के टिकर पर देखी थी। जिसमें बताया गया कि मैं गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के लिए गानों पर डांस करती हूं। फर्जी खबरों की दुनिया में ऐसा ही होता है। क्या दाऊद इब्राहिम बेहतर डांसर हायर नहीं कर सकता। इसके अलावा अभिनेत्री ने कोरोनावायरस को लेकर फैलाई गई अफवाहों के बारे में भी कॉलम में लिखा।