बिग बॉस 13 में हिस्सा ले सकती हैं सलमान खान की वीर फिल्म की अभिनेत्री ज़रीन खान
बिग बॉस 12 के फ्लॉप होने के बाद अब निर्माता बिग बॉस 13 के प्रतियोगियों का चुनाव बड़ी सावधानी से कर रहे हैं। इस रियल्टी शो के लिए कई प्रतियोगियों के नाम चर्चा में हैं। बिग बॉस 13 की सूची में कई प्रतियोगियों के नाम हैं। जिनमें से सलमान खान द्वारा बॉलीवुड में लाई गई अभिनेत्री ज़रीन खान का भी नाम है।
एक न्यूज़ मैगज़ीन की रिपोर्ट के अनुसार ,सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ में काम कर चुकी अभिनेत्री ज़रीन खान बिग बॉस 13 में हिस्सा ले सकती हैं। बिग बॉस 13 के घर में जाने वाली ज़रीन खान पहली अभिनेत्री होंगी। हालांकि शो के निर्माताओं की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
फिल्म वीर
बॉलीवुड में ज़रीन खान को सलमान खान लेकर आए थे। साल 2010 में आई फिल्म वीर से ज़रीन खान ने डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई थी ,लेकिन ज़रीन को खूब पसंद किया गया था। फिल्म में ज़रीन खान ने सलमान खान की प्रेमिका का रोल किया था।
जिस समय ज़रीन खान को सलमान खान बॉलीवुड में लेकर आए थे उस समय उसको ‘कटरीना कैफ‘ का हमशक्ल बताया जा रहा था। उन दिनों सलमान खान और कटरीना कैफ का ब्रेकअप चल रहा था। ब्रेकअप के बाद ही सलमान ज़रीन खान को बॉलीवुड में लेकर आए थे।
बिग बॉस 13
वीर फिल्मे के बाद अभिनेत्री ने कई फिल्मों में काम किया जैसे हेट स्टोरी 3 हाउसफुल 2 और अक्सर 2 हैं। ज़रीन खान को बॉलीवुड में जगह तो मिल गई थी लेकिन वह उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाई जहां तक उनको पहुंचना चाहिए था। अब सलमान की अभिनेत्री बिग बॉस 13 में आने के बाद हो सकता है अपनी खोई हुई प्रसिद्धि वापिस पा लें ,क्योकि बिग बॉस ने कइयों को बॉलीवुड का बॉस बनाया है। साथ ही सलमान खान की पसंदीदा अभिनेत्री होने के कारण भी ज़रीन को उनके फैंस का फुल सहयोग मिलेगा।