NCP में शामिल हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान, कुछ दिन पहले पिता हुई थी हत्या
अक्टूबर 25, 2024 | by pillar
Zeeshan Siddique joins NCP: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी कांग्रेस पार्टी छोड़कर कर NCP में शामिल हो गए हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चूका है। चुनाव प्रचार अभियान के बीच कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पुराने नेता रहे और बाद में अजित पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं।
Zeeshan Siddique ने थामा NCP का दामन
उन्होंने (Zeeshan Siddique) कांग्रेस पार्टी छोड़कर अजित पवार गुट का दामन थाम लिया है। एनसीपी में शामिल होते ही उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र बांद्रा पूर्व से टिकट दे दिया गया है।
Zeeshan Siddique को कांग्रेस ने किया निष्कासित
जीशान सिद्दीकी अब तक कांग्रेस पार्टी में रहे हैं। उनके पिता बाबा सिद्दीकी भी लगभग चार दशक तक कांग्रेस पार्टी में रहे। जीशान को हाल ही में कांग्रेस पार्टी से निकाल दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने एनसीपी का दामन थाम लिया और अपना टिकट कन्फर्म कर लिया।
जीशान सिद्दीकी और 4 अन्य ने थामा एनसीपी का दामन
जीशान सिद्दीकी वर्तमान में बांद्रा पूर्व से विधायक हैं। ये कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे। उनके साथ चार अन्य बड़े नेता भी एनसीपी में शामिल हो गए हैं। बाबा सिद्दीकी के बेटे के साथ संजय काका पाटिल, देवेंद्र भुयार, निशिकांत पाटिल और पूर्व बीजेपी सांसद प्रतापराव चिखलीकर एनसीपी में शामिल हुए हैं।
ये भी पढ़ें, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाब जेल में रची थी बाबा सिद्दीकी हत्या की साजिश
Zeeshan Siddique का कांग्रेस पर आरोप
पवार गुट में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा, “यह कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी हमने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ काम किया है। अब पार्टी के साथ काम करेंगे। रही बात कांग्रेस की तो वह उद्धव ठाकरे के दबाव में खुद की सीटें भी दूसरों को दे रही है।”
बाबा सिद्दीकी की हत्या
पिता बाबा सिद्दीकी को याद करते हुए जीशान ने कहा,” मेरे पिता जी की अधूरी लड़ाई को मैं पूरा करूंगा। मैंने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे पूरी जानकारी मुंबई पुलिस को दे दी है। मैंने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में जानकारी शेयर की है। मेरे पिता ने लोगों के लिए अपनी जान दी है। हमारा परिवार जनता के लिए काम करता है। कुछ लोग पैसे के लिए किसी का भी घर बर्बाद कर सकते हैं। उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा। “
RELATED POSTS
View all