Zeenat Aman ने ‘आंटी’ शब्द को अपमानजनक समझने वालो दिया खूबसूरत जवाब, कहा- ‘मैं आंटी हूँ और मुझे इसपर गर्व है’
Zeenat Aman : इस तस्वीर में दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान एक टीशर्ट पहने नजर आ रही है, जिसपर आंटी लिखा है। वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ये किस जीनियस ने डिसाइड किया कि आंटी एक अपमानजनक शब्द है।
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से वे चर्चा में आ गई है। दरअसल जीनत ने उन महिलाओं को करारा जवाब दिया है, जो आंटी कहे जाने पर अक्सर चिढ़ जाती है और मुँह फुला लेती है। एक्ट्रेस ने कहा कि ये कोई अपमानजनक शब्द नहीं है। जीनत ने कहा कि मैं एक आंटी हूँ और मुझे इस पर गर्व है।
Zeenat Aman ने आंटी शब्द के बारे में कही ये बात
दरअसल हाल ही में जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस एक टीशर्ट पहने नजर आ रही है जिसपर इंग्लिश में आंटी लिखा है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘किस जीनियस ने ये निर्णय लिया कि आंटी एक अपमानजनक शब्द है। यह निश्चित रूप से मैं तो नहीं थी। हम उन सर्वव्यापी वृद्ध महिलाओं के बिना कहाँ होते जो हमारे जीवन को आरामदयाका, गर्म और सुरक्षित बनाती है। भारतीय आंटी हर जगह है और उनका आपसे कोई संबंध होना भी जरुरी नहीं है। वह सहारा देने के लिए एक कंधा, आपकी समस्यायों पर कान, गर्म भोजन एक मूर्खतापूर्ण मजाक, एक स्वागत योग्य घर, एक नेक डांट और ज्ञान का मोती प्रदान करती है।’
मैं आंटी हूँ… Zeenat Aman
Zeenat Aman ने आगे लिखा, ‘जब आप आंटी शब्द सुनते है तो आप एक चिड़चिड़े स्वभाव की कल्पना कर सकते है, या आप वास्तव में अपने जीवन की बड़ी उम्र की महिलाओं के बारे में सोच सकते है और देख सकते है कि मैं क्या देखता हूँ। मुझे ? मैं एक आंटी हूँ और मुझे इसपर गर्व है। यह एक ऐसा टैग है जिसे मैं खुशी से अपनी स्लीव्स और छाती पर पहन सकती हूँ। मेरे जीवन में मेरी सौतेली माँ शमीम चाची थी जो मेरे बेटे के छोटे होने पर मेरा बहुत बड़ा सहारा थी। वह हमारे लिए खाना बनाती थी, मेरे लड़कों की देखभाल करती थी और हर दिन मेरा हालचाल पूछती थी।’
‘अब आप मुझे अपने जीवन की उन असाधारण आंटी या आंटियों के बारे में बताएं। यह किसी आंटी को टैग करने, किसी आंटी को श्रेय देने और किसी आंटी को मनाने के लिए उतना ही अच्छा दिन है।’