Site icon www.4Pillar.news

देश में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में एक हजार पार, 5 की मौत

देश में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में एक हजार पार, 5 की मौत

Coronavirus infection in India: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। देश में COVID 19 की दर 1.09 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 5 लोगों की जान चली गई है।

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1134 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना के अलावा H3N2 संक्रमण के मामले भी दर्ज हुए हैं। भारत में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या सात हजार से अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस माहमारी के कारण 530813 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अब तक 44698118 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 1.09 प्रतिशत है। वहीँ, साप्ताहिक दर 0.98 फीसदी है। देश कुल 7026 लोगों का कोरोना इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.79 फीसदी है। अब तक कुल 44160229 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में इस समय कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।

बता दें, भारत में सबसे पहले 19 दिसंबर 2020 को कोरोना के मामलों ने एक करोड़ का दैनिक आंकड़ा पार किया था। इसके बाद 4 मई 2021 को दो करोड़ का आंकड़ा पार हुआ। 23 जून 2021 को तीन करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए। 25 जनवरी 2022 को कोरोना संक्रमण के मामलों ने 4 करोड़ का आंकड़ा पार किया था

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश भर में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.65 खुराक दी जा चुकी हैं।

Exit mobile version