देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है। हर पिछले 14 दिन से COVID 19 के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 168063 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 277 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना रिपोर्ट
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 11 जनवरी 2022, मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी के 168063 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में 69959 मरीज ठीक हुए हैं। इसी दौरान 277 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल मामले 35875790 हैं। जिसमे से सक्रिय मामलों की संख्या 821446 है। जबकि 34570131 लोग रिकवर हो चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अब तक पुरे भारत 484213 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीँ देश चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,52,89,70,294 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कल तक कुल 693155280 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिनमें से 1579928 कोरोना सैंपल टेस्ट कल सोमवार के दिन लिए गए हैं।
Omicron रिपोर्ट
भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर 4461 हो गए हैं। जिनमें से 1711 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय देश भर में कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 10.64 फीसदी चल रहा है।