4pillar.news

ओमीक्रॉन से तेज लेकिन डेल्टा से कम घातक है कोरोनावायरस का नया वेरिएंट JN.1, जानें लक्षण और बचाव

दिसम्बर 21, 2023 | by

New variant of coronavirus JN.1 is faster than Omicron but less deadly than Delta, know the symptoms and prevention

New variant of coronavirus JN1: कोरोना का नया वेरिएंट  जेएन 1 कई देशों में Omicron वेरिएंट से ज्यादा तेजी से फ़ैल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि JN 1 कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार Delta वेरिएंट से कम घातक है।

COVID-19 का नया उप-स्वरूप जेएन 1 ओमीक्रॉन वेरिएंट से तेजी से फैलता है। लेकिन यह डेल्टा वेरिएंट से कम घातक बताया जा रहा है। AIIMS दिल्ली के मेडिकल विभाग के डॉक्टर सौरभ मित्तल  ने कोरोना के नए वैरिएंट के बारे में जानकारी दी है। प्रोफेसर मित्तल ने बताया कि जेएन 1 जनवरी महीने में देश में फैले कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट से ज्यादा तेजी से फैलता है। यह कई देशों में ओमीक्रॉन से तेज गति से लोगों को संक्रमित कर रहा है। हालांकि, जेएन 1 भारत में आई कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट से कम खतरनाक है।

डॉ मित्तल के अनुसार, जेएन 1 वेरिएंट पहले से कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। टीकाकरण करवा चुके लोगों में लक्षण कम गंभीर होंगे। भारत में कोरोनावायरस के वेरिएंट XBB.1.5 के मामले बढ़े

कोरोना से सावधानी बरतें

एम्स दिल्ली दवा विभाग के डॉक्टर नीरज ने कहा कि यह वायरस जिंदा रहने के लिए अपना स्वरूप बदलता रहता है। उन्होंने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है,सिर्फ सावधानी बरतें। डॉ नीरज ने कहा, ” बुजुर्गों का ध्यान रखें ,बच्चों को मास्क पहनने और हाथ धोने के लिए प्रेरित करें। किसी भी भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। दो गज की दुरी बनाए रखें। ” क्या है कोरोनावायरस का नया वेरिएंट BF.7 ? जानिए इससे जुडी खास बातें

जेएन1 के लक्षण

  • बुखार आना
  • शरीर में दर्द होना
  • सांस लेने में दिक्क्त आना
  • खांसी आना
  • गले में खराश

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version