4pillar.news

भारत में 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले ,अब तक 22123 मौतें

जुलाई 11, 2020 | by

Highest number of corona virus cases in India in 24 hours, 22123 deaths so far

भारत में पिछले 24 घंटे में coronavirus के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। देश में अब तक कोरोना वायरस के कारण 22123 मौतें हो चुकी हैं।

विश्व भर के 188 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है। विश्व भर में अब तक 1.22 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हो चुके हैं। वहीँ सभ देशों के मौत के आंकड़े 5.54 लाख से ज्यादा हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 11 जुलाई 2020 की रिपोर्ट के अनुसार देश में COVID-19 के कुल मरीजों की संख्या 8,20,916 हो गई है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ,देश में 283407 कोरोना वायरस के सक्रिय मामले हैं। वहीँ कोरोना को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बहुत इजाफा हुआ है ,जोकि 515385 है। भारत में अब तक 22123 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में coronavirus के संक्रमण के सबसे ज्यादा आंकड़े पहली बार सामने आए हैं। पिछले एक दिन में 27114 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। वही ,इसी समय में 519 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।

10 जुलाई 2020 तक देश भर में 1,13,07,002 कोरोना वायरस के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 2,82,511 टेस्ट कल किए गए। ये भी पढ़ें : पतंजलि की कोरोनिल दवा मामले में बाबा रामदेव सहित 5 के खिलाफ FIR दर्ज

भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट 9.59 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 62.78 प्रतिशत तक पहुंच गया है। ये भी पढ़ें : Video: घर पर फ्री में ऐसे करें कोरोनावायरस का टेस्ट

RELATED POSTS

View all

view all