एयर इंडिया की 4 महिला पायलटों की एक टीम ने दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरने का कीर्तिमान रच दिया है। भारतीय महिला पायलटों की टीम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर से उड़ान भरने के बाद उत्तरी ध्रुव से होते हुए बेंगलुरु पहुंच गई है। इस टीम ने 16000 किलोमीटर की दूरी तय की है।

कैप्टन जोया अग्रवाल की अगुवाई में कैप्टन आकांक्षा सोनवरे, पापगिरी थानमेई और कैप्टन शिवानी मन्हास ने सैन फ्रांसिस्को से नॉर्थ पोल मार्ग पार करते हुए बेंगलुरु तक हवाई यात्रा कर इतिहास रच दिया।

महिला पायलटों ने रचा इतिहास

एयर इंडिया की 4 महिला पायलटों की एक टीम ने दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरने का कीर्तिमान रच दिया है। भारतीय महिला पायलटों की टीम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर से उड़ान भरने के बाद उत्तरी ध्रुव से होते हुए बेंगलुरु पहुंच गई है। इस टीम ने 16000 किलोमीटर की दूरी तय की है।

चार मेंबर की टीम

इस टीम को कैप्टन जोया अग्रवाल लीड कर रही थी। टीम में उनके साथ कैप्टन पापगिरी थानमेई,  कैप्टन आकांक्षा सोनवरे और कैप्टन शिवानी मन्हास ने भी उनका खूब साथ निभाया।

कैप्टन शिवानी मन्हास का ब्यान

इतिहास रचने के बाद कैप्टन शिवानी मन्हास ने कहा,” अमेरिका की सिलिकॉन वैली और भारत की सिलिकॉन वैली को कनेक्ट करने का सपना आज पूरा हुआ है। यह दुनिया की सबसे लंबी उड़ानों में से एक है। जिसमें हम नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ान भरकर आए हैं। हमने इतिहास का एक बहुत बड़ा पन्ना पलटा है और यह सब हम महिला पायलटों ने यह किया है।

महिला अफसर कैप्टन शिवानी मन्हास ने आगे कहा, ” 4 महिला पायलट आपके सामने ऐसी ऐतिहासिक उड़ान भरकर कर आई है। इससे बड़ा महिला सशक्तिकरण का उदाहरण क्या होगा। यह एक लड़की जो बाहर देख रही है। उसके लिए एक सपना सच करने का जरिया है। सपने देखना मत छोड़िए। उसे पूरा कीजिए। उसको आंखों में देखिए। परिश्रम कीजिए। दृढ़ता वहां पर पहुंचेगी।”

मंत्री हरदीप पुरी का ट्वीट

महिला विमान पायलटों की ऐतिहासिक उड़ान के बाद देश दुनिया से लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने के बाद हरदीप पुरी ने अपने ट्वीट में लिखा था,” कॉकपिट और पेशेवर टैलेंटेड कॉन्फिडेंट महिला पायलटों ने एयर इंडिया के विमान से सैन फ्रांसिस्को से लेकर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी है। वह उत्तरी पोल से गुजरेगी हमारी नारी शक्ति ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।”

बेहद चुनौतीपूर्ण है ये मार्ग

बता दें एयर इंडिया के पायलट पहले भी इस मार्ग पर उड़ान भर चुके हैं। लेकिन यह पहली बार है कि जब कोई महिला पायलट टीम ने नॉर्थ पोल पर उड़ान भरी है। एयर इंडिया के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि उत्तरी ध्रुव में उड़ान भरना बेहद चुनौतीपूर्ण है और एयरलाइन कंपनी इस मार्ग पर अपने सर्वश्रेष्ठ और अनुभवी पायलटों को ही भेजती हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2025 Suspended: BCCI ने जारी किया स्टेटमेंट Amitabh Bachchan ने विक्की कौशल और कटरीना को दी शादी की बधाई Naxal Attack: जानिए कौन है छत्तीसगढ़ नक्सल हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा Bajrang Punia बने विश्व के नंबर वन पहलवान India Pakistan Tension: PSL छोड़ स्वदेश लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी Rohit sharma Retirement: रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात 1O Runs: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया