4pillar.news

मंदिर के पास खुदाई में मिले Gold Coins

फ़रवरी 28, 2020 | by pillar

So many gold coins found in the excavation near the temple

तमिलनाडु के थिरुवनाईकल जम्बूकेश्वर मंदिर के पास खुदाई करते समय 1.716 किलोग्राम वजन के Gold Coins मिले हैं। इन सिक्कों की संख्या 505 है। मंदिर के अधिकारी ने बताया कि धरती के अंदर 504 छोटे और एक बड़ा सिक्का मिला है।

जम्बूकेश्वर मंदिर के पास बुधवार को खुदाई करते समय 1.716 किलोग्राम वजन के सोने के सिक्के (Gold Coins) मिले हैं। सोने के सिक्के मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। खुदाई में मिले इन सिक्कों पर अरबी भाषा में लिखा हुआ है। पुरातत्व विभाग के अनुसार ये सिक्के लगभग 1200 साल पुराने हैं। खुदाई के दौरान ये सिक्के जमीन के अंदर 7 फिट की गहराई में मिले हैं।

खुदाई में मिले एक तांबे के बर्तन को जब खोलकर देखा गया तो उसमें ये सिक्के मिले। इन सिक्कों को पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल इन सिक्कों की कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है।

बरामद किए गए इन सिक्कों को खज़ाने में रखा गया है। इन सिक्कों के प्रचलन और समय की जानकारी जुटाने की लिए राज्य पुरातत्व विभाग जांच कर रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all