देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर जारी है । इसी बीच कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज के केस थोड़ा कम होते नजर आ रहे हैं । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 54 हजार से अधिक आए हैं ।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 54 हजार नए मामले और 1321 की मौत

देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर जारी है । इसी बीच कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज के केस थोड़ा कम होते नजर आ रहे हैं । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 54 हजार से अधिक आए हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 24 जून गुरूवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 54069 आए हैं । इसी दौरान 68885 मरीज रिकवर होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । बीते एक दिन में 1321 मरीजों की COVID 19 के कारण जान जा चुकी है ।

मंत्रालय की ही रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोविड के कुल मामले 30082778 हैं । यानि इतने लोगों को कोरोनावायरस हो चूका है । जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 627057 है । 29063740 लोग कोरोना महामारी को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं । जब से भारत में कोरोना महामारी फैली है तब से लेकर 23 जून 2021 तक 391981 लोगों की मौत हो चुकी है ।

भारत में इस समय रिकवरी दर 96.61 फीसदी चल रही है । वहीँ डेली पॉजिटिविटी रेट 2.91फीसदी है । देश भर में अब तक 301626028 लोगों को कोरोना रोधी दवा की खुराक दी जा चुकी है ।

वहीँ , भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 23 जून तक 397832667 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें से 1859469 कोविड सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं ।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *