देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर जारी है । इसी बीच कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज के केस थोड़ा कम होते नजर आ रहे हैं । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 54 हजार से अधिक आए हैं ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 24 जून गुरूवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 54069 आए हैं । इसी दौरान 68885 मरीज रिकवर होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । बीते एक दिन में 1321 मरीजों की COVID 19 के कारण जान जा चुकी है ।
मंत्रालय की ही रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोविड के कुल मामले 30082778 हैं । यानि इतने लोगों को कोरोनावायरस हो चूका है । जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 627057 है । 29063740 लोग कोरोना महामारी को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं । जब से भारत में कोरोना महामारी फैली है तब से लेकर 23 जून 2021 तक 391981 लोगों की मौत हो चुकी है ।
भारत में इस समय रिकवरी दर 96.61 फीसदी चल रही है । वहीँ डेली पॉजिटिविटी रेट 2.91फीसदी है । देश भर में अब तक 301626028 लोगों को कोरोना रोधी दवा की खुराक दी जा चुकी है ।
वहीँ , भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 23 जून तक 397832667 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें से 1859469 कोविड सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं ।
Coronavirus BF7: COVID 19 के नए वेरिएंट BF.7 को देखते हुए IMA ने लोगों से… Read More
Nysa Devgan Party: काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन का एक वीडियो सोशल… Read More
Sushant Singh Murdered: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 4 साल से भी ज्यादा का… Read More
David Warner history : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ… Read More
Airtel Jio plans: मंथली प्लान्स में दोनों ही कंपनियां एक महीने तक की वैलिडिटीदेती हैं।… Read More
SBI ATM: बैंक अपने ग्राहकों के लिए ATM से कैश निकालने के लिए नया मेथड… Read More