National

कक्षा 5 की छात्रा ने CJI को लिखा पत्र, कोरोना जंग के लिए किया शुक्रिया अदा

Class 5:भारत के राज्य केरल में 5 वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा में भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना को एक पत्र लिखा। छात्रा ने कोविड-19…

महामारी से लड़ाई में अदालत को प्रभावपूर्ण हस्तक्षेप और इस संक्रमण काल में जिंदगी बचाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। त्रिशूर केंद्रीय विद्यालय की छात्रा लिविना जोसेफ ने अपने खत के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मुस्कुराती हुई फोटो और अन्य तस्वीरें भी खुद से ड्राइंग कर भेजी हैं।

Class 5 की छात्रा ने CJI को लिखा पत्र

छोटी क्लास की छात्रा ने अपने खत में लिखा कि कोरोनावायरस की वजह से दिल्ली और देश के अन्य इलाकों में हो रही मौतों से मैं काफी चिंतित थी। अखबार पढ़ने के बाद मुझे समझ आया कि माननीय अदालत ने कोविड-19 से लड़ने और इस दौरान आम लोगों की जिंदगी बचाने के लिए मजबूती से हस्तक्षेप किया है।

छात्रा ने जताई खुशी

मैं खुश हूं और इस बात को लेकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं कि माननीय अदालत ने ऑक्सीजन की सप्लाई करने का निर्देश दिया। जिसमें कई जिंदगियां बच गई।

छात्रों ने आगे लिखा,” मैं समझती हूं कि अदालत ने कोविड-19 के प्रभाव को कम करने और देश खासकर दिल्ली में हो रही मौतों के आंकड़ों के घटाने के लिए प्रभावकारी कदम उठाए हैं। इसके लिए मैं आपको शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।”

छात्रा का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया

खास बात यह भी है कि छात्रा के खत पर देश के मुख्य न्यायाधीश ने अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। सीजेआई एन वी रमना ने छात्रा को शुभकामनाएं दी और खत के साथ में एक काम करते हुए एक जज की जो फोटो भेजी थी उसके लिए भी छात्रा का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

प्रधान न्यायाधीश ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया

भारत के प्रधान न्यायाधीश ने लिखा कि मुझे आपका प्यारा पत्र मिला। जिसमें दिल को छू लेने वाली तस्वीरें भी थी । मैं इस बात से काफी प्रभावित हूं कि आप देश में हो रही घटनाओं को लेकर इतनी सजग रहती हैं। मुझे उम्मीद है कि आप एक सजग और जिम्मेदार नागरिक बनोगी। जो बेहतर राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करेगी।

बता दें कि सोमवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन का ऐलान किया है। केरल के सीएम विनयन ने पीएम के इस घोषणा के बाद उनका शुक्रिया अदा भी किया। वहीँ,दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का क्रेडिट सुप्रीम कोर्ट को दिया है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *