महिला ने 9 मिनट में दिया 6 बच्चों को जन्म

अमरीका के टेक्सास ह्यूस्टन में एक महिला ने 6 बच्चों को 9 मिनट में जन्म दिया। ऐसा केस दुनियाभर की 4.7 अरब में से कोई एक ही होता है।

महिला ने अमरीका के टेक्सास में “द वुमन हॉस्पिटल ऑफ़ टेक्सास‘ में एक साथ 6 बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल द्वारा जारी बयान के अनुसार, 15 मार्च को लोकल टाइम अनुसार ,सुबह 4 बजकर 50 मिनट से सुबह 4 बजकर 59 मिनट तक थेलमा चैका नाम की महिला ने दो लड़कियों और चार लड़कों को जन्म दिया।

अस्पताल के अनुसार नवजात बच्चों का वजन 800 ग्राम से 850 ग्राम के बीच में है। थेलमा ने अपनी बेटियों का नाम जुरियल और जीना रखा है। चैका ने अभी तक अपने बेटों का नाम नहीं रखा है।

बच्चों की हालत स्थिर है. उन्हें अस्पताल की संघन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *