महिला ने 9 मिनट में दिया 6 बच्चों को जन्म
अमरीका के टेक्सास ह्यूस्टन में एक महिला ने 6 बच्चों को 9 मिनट में जन्म दिया। ऐसा केस दुनियाभर की 4.7 अरब में से कोई एक ही होता है।
महिला ने अमरीका के टेक्सास में “द वुमन हॉस्पिटल ऑफ़ टेक्सास‘ में एक साथ 6 बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल द्वारा जारी बयान के अनुसार, 15 मार्च को लोकल टाइम अनुसार ,सुबह 4 बजकर 50 मिनट से सुबह 4 बजकर 59 मिनट तक थेलमा चैका नाम की महिला ने दो लड़कियों और चार लड़कों को जन्म दिया।
अस्पताल के अनुसार नवजात बच्चों का वजन 800 ग्राम से 850 ग्राम के बीच में है। थेलमा ने अपनी बेटियों का नाम जुरियल और जीना रखा है। चैका ने अभी तक अपने बेटों का नाम नहीं रखा है।
Did you know that the odds of having #sextuplets are estimated at one in 4.7 billion? We were honored to welcome Thelma Chiaka's four sons and two daughters early this morning! https://t.co/7RL7V3FOBk pic.twitter.com/x9QCEhpHiO
— TheWomansHospTX (@TheWomansHospTX) March 15, 2019
बच्चों की हालत स्थिर है. उन्हें अस्पताल की संघन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।