4pillar.news

भारत में COVID 19 से 9195 लोगों की मौत,कोरोना पॉजिटिव मामलों में भारी इजाफा

जून 14, 2020 | by

306064 cases of COVID 19 registered in India in last 24 hours and 439 died due to corona

देश में कोरोना वायरस का कहर हर रोज बढ़ता जा रहा है। अब तक COVID-19 के कारण 9195 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण मामलों मे भारी इजाफा हुआ।

भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 320993 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। देश में COVID-19 से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होकर 9195 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 11929  संक्रमण के और 311 मौत के मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट अनुसार देश में अब तक 149348 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जबकि 9195 लोगों की जान जा चुकी है। राहत की बात ये है कि कोरोना को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या कुल एक्टिव संक्रमितों से ज्यादा, 162379 है।

कोरोना वायरस मामलों में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है , जोकि 50.59 तक पहुंच गई है। यह पहली बार है जब रिकवरी दर 50 फ़ीसदी से ऊपर पहुंची है।

ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 5658614 लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 151432 लोगों का कोविड 19 टेस्ट हो चूका है। जिनमें से 11929 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। इस हिसाब से पॉजिटिव मामलों की दर 7.87 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

वहीँ पुरे विश्व की बात करें तो ,दुनिया के 186 से भी ज्यादा मुल्कों में 4.25 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। 77 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में हैं।

RELATED POSTS

View all

view all