रुबीना दिलैक ने दिखाई अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक, फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखी एक्ट्रेस
जनवरी 5, 2025 | by pillar
रुबीना कुछ दिलैक ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी दोनों बेटियों…
टीवी की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस संग शेयर करती रहती है। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने नई ईयर सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। इन तस्वीरों में उन्हें अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा सकता है।
रुबीना दिलैक ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
दरअसल हाल ही में रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में ये कपल अपनी बेटी के साथ एक बड़ी सी घंटी बजाते हुए नजर आ रहा है। दूसरी फोटो में रुबीना और तीसरी फोटो में अभिनव को अपनी बेटी के साथ खेलते देखा जा सकता है। अन्य तस्वीरों में उनके कुछ दोस्त और फैमिली मेंबर भी उनके साथ नजर आ रहे है।
इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “प्रेम, प्रचुरता और शांति के साथ 2025 का आगमन। Swastik Wellbeing में हमने जो शांति का अनुभव किया, वह हमेशा हमारे साथ रहेगा। शेफ अरविंद जोशी द्वारा तैयार किया गया भोजन, जिसने हमारी यादों में एक मीठा स्वाद छोड़ दिया।”
फैंस कर रहे रिएक्ट
रुबीना और अभिनव की ये फैमिली फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रही है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपको और आपके परिवार को नए साल की शुभकामनाएँ।’ एक ने लिखा, ‘साल 2025 आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आए।’ एक ने लिखा, ‘नया साल शुरू करने का यह कितना प्यारा तरीका है।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर इस पोस्ट पर प्यार बरसाया है।
RELATED POSTS
View all