4pillar.news

Ibrahim Ali Khan Debut:’नादानियाँ’ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर संग इश्क लड़ाते नजर आएँगे सैफ अली खान के बेटे 

फ़रवरी 1, 2025 | by pillar

ibrahim-ali-khan-will-debut-in-bollywood-with-the-film-nadaaniyan

Ibrahim Ali Khan Debut: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ‘नादानियाँ’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan Debut) जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। इब्राहिम धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म नादानियाँ (Nadaaniyan) से डेब्यू करेंगे। बता दे कि करण जौहर ने एक दिन पहले ही इब्राहिम की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ये जानकारी दी थी। वहीं अब सैफ के लाड़ले की डेब्यू मूवी का पहला पोस्टर भी जारी हो गया है। बता दे कि इस फिल्म में इब्राहिम के साथ एक्ट्रेस खुशी कपूर लीड रोल में नजर आएँगे।

Ibrahim Ali Khan Debut Movie

दरअसल हाल ही में मेकर्स ने नादानियाँ मूवी का पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में इब्राहिम अली खान को मैदान में बैठे देखा जा सकता है, वहीं खुशी उनकी गोद में लेटी हुई है। लुक की बात करें तो दोनों इस दौरान कैजुएल लुक में नजर आ रहे है।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हर प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानी होती है। हार्ड लॉन्चिंग इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर के साथ। जल्द ही नेटफ्लिक्स पर।”

सेलेब्स ने जताई एक्साइटमेंट

इब्राहिम अली खान के डेब्यू  पर कंई सितारों ने खुशी जताई है और उन्हें शुभकामनाएँ दी है। इब्राहिम की बहन और एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये टाइम शाइन करने का है मेरे प्यारे भाई।’ अन्नया पांडे ने लिखा, ‘आप दोनों को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती खुशु और इग्गी।’ जान्हवी कपूर ने लिखा, ‘मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती। लंबे समय के बाद पॉपकॉर्न हाई स्कूल रोमांस। यंग, हॉट, स्पाइसी और फ्रेश।’

यह भी देखें: भाई इब्राहिम अली खान के साथ लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रही है सारा अली खान, शेयर की तस्वीरें 

RELATED POSTS

View all

view all