Sid-Kiara Video: पैपराजी जैसे ही कियारा अडवाणी की फोटोज लेने के ले उनकी कार के पास जाते है तो सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी भड़क जाते है। इस दौरान वे गुस्से में पैप्स की क्लास लगाते नजर आए।
बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है। इस कपल ने दो महीने पहले ही एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। वहीं हाल ही में दोनों चैकअप के लिए अस्पताल पहुंचे, जिसकी तस्वीरें (Sid-Kiara Video) सोशल मीडिया पर सामने आई है।
पति सिद्धार्थ के साथ हॉस्पिटल पहुंची कियारा (Sid-Kiara Video)
दरअसल कुछ समय पहले ही मॉम-टू-बी कियारा अडवाणी को अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हॉस्पिटल जाते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान ये कपल चेहरे पर मास्क लगाए नजर आया। वीडियो में सीड एक अच्छे पति का रोल खूब निभाते नजर आ रहे है। वे बड़े ही ध्यान के साथ अपनी वाइफ को गाड़ी से उतारते है और अस्पताल ले जाते है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लगाई पैपराजी की क्लास
वहीं सिद्धार्थ और कियारा को देखते ही पैपराजी काफी एक्साइटेड हो गए और उनकी तस्वीरें क्लीक करने के लिए उनकी गाड़ी के बेहद करीब चले गए। यह सब देख सीड को गुस्सा आ गया और वे पैप्स पर काफी भड़क उठे। वीडियो में सिद्धार्थ पैपराजी को कहते है- ‘अरे यार आप तमीज से पेश नहीं आ रहे है, प्लीज तमीज से। पीछे जाइये, प्लीज पीछे जाइये।’
फैंस ने किया सपोर्ट
इस वीडियो को देखते ही फैंस सिद्धार्थ के सपोर्ट में उतर पड़े। कमेंट सेक्शन में कंई लोगों का कहना है कि सीड ने पैपराजी के साथ सही किया और पैप्स को अपने दायरे में रहना चाहिए। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सीड सही कह रहा है, गुड हस्बैंड जॉब।’ एक ने लिखा, ‘कृपया इन्हे प्राइवेसी दें, आप लोग हर जगह क्यों घुस जाते है।’ एक ने लिखा, ‘सीड ने वही किया, जो उन्हें करना चाहिए था। कंई बार ये लोग अपनी लिमिट क्रॉस कर देते है।’कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट किए है।
2023 में रचाई थी शादी
बता दे कि कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कंई सालों की डेटिंग के बाद साल 2023 में शादी रचाई थी। वहीं अब ये कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है।




