Faiyaz Ahmed Lone: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी फैयाज अहमद लोन को श्रीनगर में दबोचा। 2015 से चल रहा था फरार। दो लाख का था ईनाम। 2015 में हाई कोर्ट ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा।
पकड़ा गया जैश का मोस्ट वांटेड आतंकी Faiyaz Ahmed Lone
आज सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी फैयाज अहमद लोन को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले फैयाज अहमद लोन को श्रीनगर से गिरफ्तार किया
है। आतंकी फैयाज अहमद के ऊपर दो लाख रुपए का ईनाम था। साल 2015 से चल रहा था फ़रार।
दिल्ली पुलिस और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़
साल 2007 में दिल्ली पुलिस और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ हुई थी। इसी मामले में आतंकी फैयाज अहमद फरार चल रहा था। दिल्ली हाई कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया हुआ था।
तीन कश्मीरी और एक पाकिस्तानी आतंकी पकड़े
आपको बता दें,साल 2007 में दिल्ली की स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में तीन कश्मीरी और एक पाकिस्तानी आतंकी पकड़े गए थे। इन सभी को लोअर कोर्ट ने बरी कर दिया था। लेकिन 2015 में हाई कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। फैयाज तब से भगा हुआ था। फैयाज अहमद के अन्य साथियों की भी दिल्ली की स्पेशल सेल को तलाश है।
- त्राल में सुरक्षा बलों ने आतंकी जाकिर मूसा को किया ढेर
- खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के भारत पर आरोप का भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया मुंहतोड़ जवाब
- Pahalgam Terrorist Attack: पहले धर्म पूछा और फिर चला दी गोली…महिला पर्यटक ने रोते हुए बताई पहलगाम आतंकी हमले की कहानी
- Kangana Ranaut: किसानों को आतंकी कहने के विरोध में पंजाब कांग्रेस ने जलाए Kangana Ranaut के पुतले
- 10 दिन में ही पुलवामा दोहराना चाहते थे आतंकी, पूर्व सैन्य अधिकारी केजेएस ढिल्लों ने किया खुलासा