Zubeen Garg murder case: जुबिन गर्ग हत्या मामले में आरोपपत्र दाखिल

Zubeen Garg murder case : सिंगर जुबिन गर्ग हत्याकांड मामले में असम पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। SIT ने गुवाहाटी की चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में 12000 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया है। चार्जशीट सबूतों और हत्या से जुड़े दस्तावेजों से भरी हुई है , जिसे कई बक्सों में कोर्ट में पेश किया गया।

सिंगर जुबिन गर्ग हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल

असम के फेमस लोकगायक, संगीतकार और अभिनेता जुबिन गर्ग हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। असम पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम ने सिंगर के मर्डर के मामले में लगभग 12000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। सीट ने चार्जशीट को कई ट्रंक में भरकर गुवाहाटी कोर्ट में पेश किया। इन बक्सों में गर्ग की हत्या से जुड़े सबूत और कागजात भरे हुए हैं।

Zubeen Garg की मौत

Zubeen Garg की मौत 19 सितंबर 2025 को सिंगापूर में हुई थी। वे वहां नार्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल को परफॉर्म करने गए थे। सिंगापूर पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कारण डूबना बताया गया था। बाद में मौत को लेकर हंगामा मचने के बाद पुरे आसाम में 60 से अधिक एफआईआर दर्ज हुई। राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने SIT गठित करने के आदेश दिए। एसआईटी ने सिंगापूर का दौरा किया और 300 से अधिक गवाहों के ब्यान दर्ज किए। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जुटाए।

जुबिन गर्ग की मौत मामले में मुख्य आरोपी

सिंगर Zubeen गर्ग की मौत मामले में असम पुलिस की स्पेशल जांच टीम ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनमें से 4 लोगों पर हत्या के आरोप तय किए गए। श्यामकानू महंत , सिद्धार्थ शर्मा , शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत पर आपराधिक साजिश समेत संबंधित धाराएं लगाई गई।

इस हत्याकांड में जुबिन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग पर गैर इरादतन हत्या की धारा लगाई गई। सिंगर के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर, नंदेश्वर बोरा और प्रवीण बैश्य पर आपराधिक साजिश और विश्वासघात की धाराएं लगाई गईं। चार्जशीट में वित्तीय अनियमितताओं का भी जिक्र किया गया है।

जुबिन गर्ग हत्याकांड मामले में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का ब्यान

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा ,” हमने वादा किया था, चार्जशीट दाखिल कर दी गई। अब कोर्ट से न्याय की उम्मीद है। वहीं, सिंगर Zubeen Garg की पत्नी गरिमा गर्ग ने चार्जशीट का स्वागत किया है और दोषियों को जल्द सजा देने की मांग की है।

जुबिन गर्ग हत्या मामले में आगे की कार्रवाई

Zubeen Garg: अब ये केस सत्र न्यायालय में ट्रायल के लिए जाएगा। मामले में असम सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट की भी मांग कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top