4pillar.news

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 64 लाख,अब तक 1 लाख लोगों की मौत

अक्टूबर 2, 2020 | by

Total cases of coronavirus infection in India 64 lakh, 1 lakh people died so far

भारत में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या एक लाख के करीब हो गई। देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 64 लाख हो गए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 2 अक्टूबर सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 63,94,069 हो गए हैं। जिनमें से 99,773 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 81484 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन्ही 24 घंटों में 1095 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है। देश भर में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 9,42,217 हैं। वहीँ कोरोना महामारी को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भारी उछाल आया है। अब तक पुरे देश में 53,52,078 कोविड मरीज ठीक हो चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार पुरे देश में जब से कोरोना महामारी आई है तब से लेकर 1 अक्तबूर तक 7,67,17,728 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। अकेले एक अक्टूबर को 10,97,947 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए गए हैं।

वहीँ देश के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की बात करें ,महाराष्ट्र में अब तक इस महामारी के कारण 37056 मरीजों  हो चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में 5401 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

RELATED POSTS

View all

view all