जानिए राहुल वैद्य के साथ और किनका नाम हुआ फाइनल

Khiladi 11: कलर्स टीवी का रियलिटी शो” खतरों के खिलाडी ” हर बार अनोखी चुनौतियों और खतरे की वजह से दर्शकों  का खूब मनोरंजन करता है । रोहित शेट्टी के इस शो के हर सीज़न को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है ।

Khiladi 11: जानिए राहुल वैद्य के साथ और किनका नाम हुआ फाइनल

बिग बॉस 14 के पहले रनर अप रहे राहुल वैद्य इस बार खतरों के खिलाडी 11 में हिस्सा लेंगे । बताया जा रहा है कि  बिग बॉस खत्म होते ही निर्माताओं द्वारा राहुल से संपर्क किया गया था । लेकिन उनकी कमर में चोट होने के कारण वो यह जानना कहते थे की कहीं स्टंट करने के कारण उनकी तबियत और तो नहीं बिगड़ जाएगी।

निक्की तम्बोली इस बार खतरों के खिलाडी में हिस्सा

कौन कौन लेंगे हिस्सा : सूत्रों के मुताबिक इस बार अभिनव शुक्ल,  अर्जुन बिजलानी , डीजे वाले बाबू की सिंगर आस्था गिल , निक्की तम्बोली इस बार खतरों के खिलाडी में हिस्सा लेंगे । रोडीज वरुण और बिग बॉस प्रतियोगी एजाज खान भी हिस्सा ले सकते है । एक्टर सौरभ जैन से भी निर्मतिओ की बात चल रही है ।

शूटिंग अबू-धाबी में होने वाली है

शूटिंग कहाँ होगी : पिछले बार खतरों के खिलाड़िओ की शूटिंग बल्गारिया में हुए थी । लेकिन इस बार शूटिंग अबू-धाबी में होने वाली है । यह शूटिंग अप्रैल के महीने में शुरू होने वाले थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब यह मई में हो सकती है ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top