भारत में जहां पिछले 24 घंटो में 4 लाख से भी ज्यादा कोरोना मामले सामने आये हैं। ऐसे में अमेरिका के टॉप एपिडेमीयोलॉजिस्ट में से एक डॉ एंथनी फाउची ने यह सुझाव दिया है कि अगर भारत में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडना है,तो कुछ हफ्तों का लॉकडाउन आवश्यक है।

भारत में जहां पिछले 24 घंटो में 4 लाख से भी ज्यादा कोरोना मामले सामने आये हैं। ऐसे में अमेरिका के टॉप एपिडेमीयोलॉजिस्ट में से एक डॉ एंथनी फाउची ने यह सुझाव दिया है कि अगर भारत में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडना है,तो कुछ हफ्तों का लॉकडाउन आवश्यक है।

अमेरिका के मुख्य महामारी US Expert Dr. Fauci का सुझाव है कि अगर भारत में कोरोना पर काबू पाना है तो कुछ हफ्तों का लॉकडाउन जरूरी है। उन्होंने कहा लॉकडाउन के साथ साथ भारत को दवाइओ, पीपीई किट और ऑक्सीज़न की उपलब्धता बढ़ाने की आवश्यक्ता है। बता दे की डॉ फाउची वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण को रोकने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए कुछ अन्य सुझाव भी दिए है।

  • अस्थायी लॉकडाउन हो सकता है सहायक : डॉ फाउची का कहना है कि कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए जरूरी नहीं है कि 6 महीने का ही लॉकडाउन लगाया जाय,कुछ हफ्तों का अस्थायी लॉकडाउन भी कोरोना को रोकने में सहायक सिद्ध हो सकता है।
  • ऑक्सीज़न, पीपी किट,दवाइयों की उपलब्धत को बढ़ाया जाए : डॉक्टर फाउची ने कहा कि भारत को इस समय ओक्सिजेन, पीपीई किट,दवाइयों की उपलब्धत बढ़ाने की जरूरत है। ऐसे में मुझे लगता है कि एक ऐसा ग्रुप बनाने की आवश्यक्ता है जो कि अन्य देशो से दवाईओ, पीपीई किट और अन्य आवश्यक समान की आपूर्ति प्राप्त कर सके।
  • टीकाकरण है जरूरी : उन्होंने कहा की भारत बहुत अधिक यानि 1.4 आबादी वाला देश है। ऐसे में यदि भारत ने अपने दो प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया है,तो अभी बहुत लम्बी दुरी तय करना बाकि है ।

उन्होंने किसी भी सरकार का नाम लिए बिना यह कहा कि “समय से पहले ही जीत की घोषणा करना अपरिपक़्वता है” अर्थात महामारी पर नियंत्रण से पहले जीत की घोषणा करना गलत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Sonam Kapoor ने सालगिरह पर शेयर की पति के साथ रोमांटिक फोटो Rajveer Deol Birthday: सनी देओल ने बेटे राजवीर को विश किया बर्थडे Virat Kohli Test Retirement: कोहली के संन्यास पर भावुक हुई अनुष्का शर्मा Munawar Faruqui Mother: मुनव्वर की माँ के साथ अनदेखी तस्वीर Mothers Day: विराट कोहली ने मदर्स डे पर शेयर की अपने बचपन की तस्वीर Mothers Day 2025: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी माँ पर लुटाया प्यार  Bollywood Actor ऋतिक रोशन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप