नोटबंदी कुछ लोगों के काले धन को कानूनी रूप से सफेद में बदलने की अनुमति देने की योजना थी:चिदंबरम
दिसम्बर 18, 2021 | by
![Demonetisation was a plan to allow some people to legally convert black money into white: Chidambaram](https://4pillar.news/wp-content/uploads/2021/12/PSX_20230822_152426.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को शाम आठ बजे नोटबंदी की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि आज से देशभर में 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट तुरंत प्रभाव से बंद किए जाएंगे। नोटबंदी के बाद कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगे। अब पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर नोटबंदी मामले में निशाना साधा है।
वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि आज शाम से देशभर में 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट तुरंत प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि नोटबंदी की वजह से काला धन वापिस आएगा। उन्होंने कहा था कि विमुद्रीकरण होने के कारण आतंकवाद खत्म हो जाएगा।
हालांकि नोटबंदी के बाद आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों को हजार, पांच सौ रुपए जमा कराने और निकालने के लिए बैंकों के आगे लंबी कतारें लगाकर खड़े होना पड़ा। नोटबंदी के कारण लाइनों में लगे 150 से भी अधिक लोगों की उस समय मौतें हुई थी। अब पूर्व वित्त मंत्री और राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने अमित शाह के एक बयान को लेकर नोटबंदी पर निशाना साधा है।
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने ट्वीट में कहा,” गृह मंत्री का कहना है कि पिछले 7 सालों में सरकार पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे हैं। विमुद्रीकरण कुछ लोगों को काले धन को सफेद में बदलने की कानूनी अनुमति की योजना थी।”
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा,” इलेक्ट्रोल बॉन्ड ने रिश्वतखोरी को कानूनी कवर दिया और 95 प्रतिशत फंड कॉरपोरेट्स द्वारा बीजेपी को दान दिया गया। भ्रष्टाचार को लेकर फ्रांस में राफेल सौदे को लेकर जांच चल रही है।”
RELATED POSTS
View all