टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अब तक टेस्ट मैच की 131,वनडे मैच की 222 आउट टी-20 मैच की 62 पारियां कुल 415 पारियां खेलकर 19 हजार 896 रन बनाए हैं। इस हिसाब से विराट कोहली 20000 रनों के अंतर्राष्ट्रीय आंकड़े से महज 104 रन दूर हैं।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli )को रन मशीन कहना ज्यादा उचित रहेगा। पिछले लगभग चार सालों से विराट विरोधी टीमों के गेंदबाजों के लिए सर दर्द साबित हो रहे हैं। ज्यादातर टीमों का मुख्य लक्ष्य भारत की इस विराट ‘रन मशीन’ को आउट करना ही रहता है। लेकिन ये अलग बात है कि विराट विरोधी टीमों के मंसूबों पर पिछले चार साल से पानी फेरते आ रहे हैं। ‘कोहली’ हर बार रनों का विशाल अंबार लगा देते हैं।
वर्ल्ड कप 2019 में कल शनिवार के दिन टीम इंडिया का ‘अफ़ग़ानिस्तान’ के साथ मुकाबला है। इस मैच में विराट कोहली एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर कल वे यह रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो ‘ब्रायन लारा’ और मास्टर-ब्लास्टर ‘सचिन तेंदुलकर’ (Sachin Tendulkar ) को पीछे छोड़ देंगे। ये रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने का है जो अभी तक सचिन और ‘ब्रायन लारा’ (Brian Lara )के नाम है।J
इस वर्ल्ड कप 2019 में विराट कोहली अभी तक कोई शतक नहीं लगा पाए हैं ,अगर वे अफ़ग़ानिस्तान के साथ मैच खेलते हुए शतक लगाकर 104 रन पार कर देते हैं तो सचिन और लारा का रिकॉर्ड टूट सकता है। अगर कल भी विराट कोहली ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए तो इस वर्ल्ड कप में उनका ये रिकॉर्ड बनना तय है। सचिन और लारा ने 453 पारियां खेल कर 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने की उपलब्धि हासिल की हुई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ‘रिकी पोंटिंग’ 468 पारियां खेल कर 20 हजार रन बनाने वाले अभी तक तीसरे खिलाड़ी हैं।
अभी तक इस वर्ल्ड कप पहले मैच में में विराट कोहली ने 18 रन ,’ऑस्ट्रेलिया’ के खिलाफ 77 रन ,’न्यूजीलैंड’ का मैच बारिश खा गई थी और ‘पाकिस्तान’ के खिलाफ भी 77 रन बनाए थे। इस कप में कोहली अभी तक कुल 172 रन बनाए हैं।
RELATED POSTS
View all