शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर लगातार ज़बरदस्त कमाई कर रही है।
Kabir Singh शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण को फिल्म पद्मावत की ग्रांड ओपनिंग को पीछे छोड़ते हुए पहले ही दिन कबीर सिंह फिल्म ने 20.21 करोड़ रुपए की कमाई की। जबकि पद्मावत ने पहले दिन 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर की इस साल की पहली ऐसी फिल्म बन गई जिसने दूसरे शुक्रवार को भी सबसे ज्यादा कमाई की है।
दूसरे शुक्रवार को कमाई के मामले में फिल्म कबीर सिंह ने 12.21 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि रिलीज के बाद दूसरे शुक्रवार को कमाई करने वाली इस साल फ़िल्में इस प्रकार हैं, उरी 7.66 करोड़, टोटल धमाल 4.75 करोड़ , केसरी 4.45 करोड़ , भारत 4.30 करोड़ , बदला 4.05 करोड़ , और गली बॉय 3.90 करोड़ रुपए। इस तरह रिलीज के बाद दूसरे शुक्रवार को कबीर सिंह 12.21 करोड़ रुपए की कमाई के इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ये जानकारी फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए दी है।
#KabirSingh has the best *second Friday* of 2019… Scores higher numbers than *all* films released this year… Second Friday biz…#KabirSingh ₹ 12.21 cr#Uri ₹ 7.66 cr#TotalDhamaal ₹ 4.75 cr#Kesari ₹ 4.45 cr#Bharat ₹ 4.30 cr#Badla ₹ 4.05 cr#GullyBoy ₹ 3.90 cr
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2019
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार कबीर सिंह मूवी ने 8 दिन में 146.63 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
Be First to Comment