प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा एक दूसरे की बहन होने के साथ-साथ एक दूसरे की अच्छी दोस्त भी हैं। दोनों हमेशा एक दूसरे के करियर के प्रति भी मददगार होती हैं।
हाल ही में Parineeti Chopra ने ‘ट्रैफिक’ में खुद को बोर होने से बचाने के लिए ट्विटर पर ‘आस्क परिणीति चोपड़ा नाम का सेशन ‘ शुरू किया। इस सेशन में उन्होंने बहन प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म में काम करने के बारे में बताया।
इस सेशन में एक फैन ने पूछा कौनसी ऐसी वह फिल्म है जिसमें वह अपनी ‘कज़िन’ प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना चाहेगी। इस पर परिणीति चोपड़ा ने कहा कि वह अपनी दीदी के साथ एक्शन ड्रामा में स्क्रीन शेयर करना चाहेगी। जिसमें दोनों बहन गाना गा सकें। इस सवाल के जवाब में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को टैग करते हुए पूछा ,आप क्या कहती हैं मिमी दीदी।
Nice question! I think we should do a two girl action movie where we both can sing too what say mimi didi @priyankachopra #AskParineeti https://t.co/yJm9AfxfhY
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) July 6, 2019
She always has the best advice in the WORLD!!!! And sees the best in everybody #KatrinaKaif #AskParineeti https://t.co/rUJCkpBB9Y
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) July 6, 2019
He will always be my first friend in the industry!! @arjunk26 #AskParineeti https://t.co/DycYDKdF5i
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) July 6, 2019
इस सेशन में परिणीति से उनके फैंस ने काफी सवाल पूछे ,जिसके जवाब ‘परिणीति’ ने दिए। एक अन्य फैन ने पूछा कि क्या वह शाहिद कपूर के साथ फिल्म करना चाहेगी। इस पर परिणीति चोपड़ा ने कहा ,वह शाहिद कपूर के साथ जरूर काम करना चाहेंगी बशर्ते स्क्रिप्ट अच्छी हो।
2 Comments