Nargis Dutt Death Anniversary: माँ को याद कर भावुक हुए संजय दत्त, फोटो शेयर कर लिखा- ‘काश आप मेरी पत्नी और बच्चों से भी मिल पाती’
मई 3, 2022 | by
नरगिस दत्त की पुण्यतिथि पर उनके उनके बेटे और एक्टर संजय दत्त ने उन्हें याद कर एक भावुक पोस्ट किया है। संजय ने अपनी माँ की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘काश मेरी पत्नी और बच्चे भी आपसे मिल पाते…’
भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस दत्त 3 मई 1981 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई थी। ऐसे में आज उनकी 41वीं पुण्यतिथि है। नरगिस दत्त की पुण्यतिथि पर आज उनके फैंस और चाहने वाले उन्हें याद कर रहे है। नरगिस के बेटे और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी अपनी माँ को याद करते हुए के भावुक पोस्ट शेयर किया है। संजय ने बताया कि उन्हें हर दिन अपनी माँ की बहुत याद आती है।
माँ को याद कर इमोशनल हुए संजय दत्त
संजय दत्त ने माँ की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक भावुक नोट लिखा है, जो कुछ इस प्रकार है- ‘एक भी पल ऐसा नहीं जाता जब मैं आपको याद नहीं करता हूँ। माँ, तुम मेरे जीवन का आधार और मेरी आत्मा की शक्ति थी। काश मेरी पत्नी और बच्चे भी आपसे मिल पाते, ताकि आप उन्हें अपना सारा प्यार और आशीर्वाद दे सके। मुझे आज और हर एक दिन आपकी बहुत याद आती है।’
Not a single moment goes by when I don’t remember you. Ma, you were the basis of my life and the strength of my soul. I wish my wife and kids would have met you for you to give them all your love and blessings. I miss you today and every day! pic.twitter.com/Y3Zz1gMLUu
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 3, 2022
बात करे नरगिस दत्त के करियर की तो उन्होंने मात्र 5 साल की उम्र में फिल्म ‘तलाश-ए-हक़’ में एक छोटा सा रोल किया था। इसके बाद उन्होंने साल 1942 में फिल्म ‘तमन्ना’ के साथ अपने करियर की शुरवात की थी। अपने तीन दशक के लम्बें करियर में नरगिस ने कंई सफल फ़िल्में जैसे चोरी चोरी, अंदाज, आग, बरसात, श्री 420, और मदर इंडिया आदि में काम किया।
संजय की पहली फिल्म से जुडी है खास याद
बता दे कि 3 मई 1981 को यूरीनरी इन्फेक्शन के कारण नरगिस दत्त इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई थी। नरगिस के निधन के तीन दिन बाद 6 मई 1981 को संजय दत्त की पहली फिल्म ‘रॉकी’ रिलीज हुई थी। यहां खास बात ये है कि प्रीमयर के दिन थिएटर में सुनील दत्त और संजय दत्त के बीच एक चेयर खाली रखी गई थी। क्योंकि संजय दत्त की माँ उनकी ये फिल्म देखने की काफी इच्छुक थी। इसलिए उनकी याद में एक चेयर को खाली रखा गया था।
RELATED POSTS
View all