Amber Heard दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड

Amber Heard: जॉनी डेप से विवाद और मुकदमें से विश्व की सुर्ख़ियों में आई हॉलीवुड एक्ट्रेस Amber Heard दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है।

Amber Heard दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है

एक वैज्ञानिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। वैज्ञानिकों के मानकों के अनुसार अभिनेत्री का फेस परफेक्ट है।

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड

अपने पूर्व पति जॉनी डेप के साथ तलाक के बाद मुआवजे को लेकर विश्व पटल पर सुर्ख़ियों में आई एक्ट्रेस एम्बर हर्ड का चेहरा दुनिया का सबसे सुंदर चेहरा है। इस बात का खुलासा साइंस की एक रिपोर्ट में किया गया है। वैज्ञानिक मानकों के अनुसार अभिनेत्री का चेहरा परफेक्ट है। यूनाइटेड किंगडम के कॉस्मेटिक सर्जन द्वारा किए गए अध्धयन के अनुसार, एम्बर हर्ड के चेहरे , होंठ और आँखों को नापा गया।

डॉ जूलियन डी सिल्वा ने की शोध

विदेशी मीडिया युनिलाड़ की रिपोर्ट के अनुसार, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ जूलियन डी सिल्वा ने एक अध्धयन किया। जिसमें डिजिटल मैपिंग तकनीक में पाया गया कि एम्बर हर्ड का चेहरा 91.85 फीसदी तक परफेक्ट है।

डॉ जूलियन डी सिल्वा ने 2016 में अपना शोध किया था। जिसमें 1.618 के सौंदर्य ग्रीक गोल्डन अनुपात का उपयोग किया गया। ‘फी’ के नाम से जानी जाने वाली पद्धति में चेहरे का अनुपात निर्धारित किया जाता है। इसमें चेहरे की विषेशताओं को मापा जाता है। डॉ जूलियन के अनुसार एम्बर हर्ड के चेहरे पर 12 बिंदुओं का विश्लेषण किया गया।

अपनी रिपोर्ट के बारे में यूएस वीकली से बात करते हुए डॉ जूलियन डी सिल्वा ने कहा ,” यूनानियों ने पाया कि प्रकृति में अनुपात हर जगह होता है। हजारों सालों से इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत चेहरों का गुप्त सूत्र माना जाता है। ‘

विश्व का सबसे सुंदर शख्स

उन्ही तकनीकों का उपयोग करते हुए डॉ जूलियन डी सिल्वा ने कहा कि यूएस मॉडल और टीवी रियलिटी स्टार किम कार्दशियां की भौहें सबसे सुंदर हैं। हॉलीवुड अभिनेता स्कारलेट जोहानसन सबसे सूंदर आंखों वाले शख्स हैं। वहीँ, बॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन 92.15 प्रतिशत स्कोर के साथ विश्व के सबसे सूंदर दिखने वाले व्यक्ति हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top