4pillar.news

शिवसेना सांसद संजय राउत को कोर्ट ने 22 अगस्त ED न्यायिक हिरासत में भेजा

अगस्त 8, 2022 | by

Court sent Shiv Sena MP Sanjay Raut to ED judicial custody on August 22

महाराष्ट्र शिवसेना सांसद संजय राउत को सोमवार के दिन भी कोर्ट ने राहत नही मिली। पात्रा चॉल भूमि घोटाले के मामले में कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 22 अगस्त तक बढ़ा दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने गत रविवार को लंबी  पूछताछ के बाद संजय राउत को उनके आवास से गिरफ्तार किया था।

पात्रा चॉल भूमि घोटाले के मामले में संजय राउत को ED ने पिछले रविवार को उनके आवास से अरेस्ट किया था। कोर्ट ने तीसरी बार संजय राउत की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। अब संजय राउत को 22 अगस्त तक ईडी की हिरासत में रहना होगा। जहां उनसे पात्रा चॉल घोटाले के मामले में पूछताछ की जाएगी।

इससे पहले गुरुवार के दिन अदालत ने संजय राउत की न्यायिक हिरासत को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था। ईडी धन शोधन मामले में संजय राउत से पूछताछ कर रही है। शनिवार के दिन संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वर्षा राउत से जांच एजेंसी ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि जांच के दौरान मिले दस्तावेजों से साबित होता है कि राउत ने अलीबाग खरीदी गई संपत्तियों के लिए लेनदेन में बहुत ज्यादा नकद राशि का इस्तेमाल किया था। एजेंसी का दावा है कि राउत की पत्नी वर्षा के बैंक अकाउंट में एक करोड़ रूपये मिले हैं।

संजय राउत को पिछले रविवार को ईडी ने अपनी हिरासत में लिया था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि संजय राउत के घर 11 लाख रूपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई थी। जबकि संजय राउत के भाई का कहना है कि यह पार्टी का पैसा था।

RELATED POSTS

View all

view all