4pillar.news

आलिया भट्ट ने किया नई फिल्म ‘जिगरा’ का ऐलान, इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज 

सितम्बर 26, 2023 | by

Alia Bhatt announces new film Jigra, know when this film will be released

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी नई फिल्म जिगरा (Jigra) का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में आलिया एक्शन अवतार में नजर आएंगी। वहीं इसके साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।

आलिया भट्ट ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘ में धमाल मचाने के बाद अब एक बार फिर करण जौहर के साथ अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। आलिया की नई फिल्म का नाम ‘जिगरा’ है और हाल ही में इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चूका है। इस फिल्म का डायरेक्शन वसन बाला कर रहे है। वहीं करण जौहर और आलिया भट्ट इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है।

आलिया भट्ट फिल्म ‘जिगरा’ में आएंगी नजर

दरअसल हाल ही में करण जौहर और आलिया भट्ट ने एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म जिगरा का ऐलान किया है। इस वीडियो में आलिया पैंट शर्ट पहने और पीठ पर एक बैग टाँगे सड़क के बीचोबीच खड़ी नजर आ रही है। तभी बैकग्राउंड से आलिया की आवाज आती है कि, ‘देख, देख मुझे, मेरी राखी पहनता है ना तू। तू मेरी प्रोटेक्शन में है। तुझे कुछ नहीं होने दूंगी, कभी भी।’

https://www.instagram.com/p/CxpK9ybMFcj/

इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए करण जौहर ने लिखा, ‘एक बार फिर मेरे जिगरा आलिया भट्ट की वापसी, वासना बाला द्वारा निर्देशित इस कहानी पर। अटूट प्रेम और अटूट साहस की कहानी। जिगरा 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

जहां से शुरूवात की उन्हें के साथ साझेदार बनी आलिया

बता दे कि आलिया करण जौहर के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही है। आलिया ने इस फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा, ‘धर्म प्रोडक्शन से डेब्यू करने से लेकर उनके साथ अब फिल्म का निर्माण करने तक, कंई मायनों में मुझे ऐसा लगता है कि जहां से मैंने शुरूवात की थी, वहीं तक एक चक्र पूरा कर लिया है।हर दिन एक अलग दिन होता है… एक्साइटिंग, चैलेंजिंग (और थोड़ा डरावना भी), न केवल एक एक्टर के रूप में बल्कि एक निर्माता के रूप में भी हम इस फिल्म को जीवंत बना रहे है। और जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे मैं इसके बारे में और ज्यादा शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकती।

RELATED POSTS

View all

view all